राष्ट्र निर्माण में वैष्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान – आत्माराम गुप्ता

news2अजमेर। अखिल भारतीय वैष्य महा सम्मेलन के प्रदेषाध्यक्ष मनोनीत होने पर एवं अजमेर पदार्पण पर नवनियुक्त प्रदेषाध्यक्ष ए.आर.जी. ग्रुप के चैयरमैन श्री आत्माराम जी गुप्ता का अजमेर आने पर अजमेर ईकाई के अध्यक्ष श्री सुभाष जी काबरा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवा अध्यक्ष उमेष गर्ग के साथ श्री भंवर लाल जी मुंदड़ा, श्री महेष जी हेडा, श्री गोविन्द गोपाल जी मंत्री, महामंत्री श्री सतीष जी बंसल, साकेत काबरा, अमित गुप्ता, यष डाणी, अक्षय विन्दल सहित अनेक वैष्य बन्धु उपस्थित थे। सभी को सम्बोधित करते हुये आत्माराम जी गुप्ता ने कहा की राष्ट्र के निर्माण में वैष्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। वैष्य समाज राष्ट्र के हर क्षेत्र में अग्रणी है। अतः उनकी अनदेखी नहीं कि जानी चाहिये उन्हें उनके योगदान के अनुरूप ही पर्याप्त प्रतिनिधित्व एवं प्राथमिकता मिलनी चाहिये। उन्होंने अजमेर में वैष्य समाज के युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिये समाज का विद्यार्थी ग्रह (होस्टल) आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अजमेर में भी विभिन्न क्षेत्रों से आये एवं सभी वर्गों के वैष्य समाज के युवा एवं विद्यार्थी अध्ययन एवं अध्यापन के लिये आये हुये विद्यार्थियों को आवास सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर अजमेर ईकाई के अध्यक्ष श्री सुभाष जी काबरा ने भी समाज के प्रत्येक घटक को संगठित होकर कार्य करने का आग्रह किया। जिससे समाज को नई दिषा एवं गति मिल सकेगी।
(उमेष गर्ग)
10/388, गर्ग भवन,
सुन्दर विलास, अजमेर
मो. 9829793705

error: Content is protected !!