अजमेर, 10 फरवरी। दर्शक संस्था द्वारा जयपुर में आयोजित 26 वी श्री महेन्द्र भट्ट मेमोरियल राष्ट्रीय संगीत व नृत्य प्रतियोगिता 2015 के बाल वर्ग में अजमेर के कौस्तुभ मणिपुष्प कुंज ने ताल वाद्य जूनियर एवं कला ऑल राउण्डर का खिताब अर्जित किया है। कौस्तुभ प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन व शास्त्रीय तबला वादन वर्ग में प्रथम रहे।
संस्कृति द स्कूल के कक्षा तीन के विद्यार्थी कौस्तुभ ने गत् 5 फरवरी को जयपुर में आयोजित 26 वी श्री महेन्द्र भट्ट मेमोरियल राष्ट्रीय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता 2015 के बाल वर्ग (6 से 12 वर्ष) के तहत शास्त्रीय गायन व शास्त्रीय वादन (तबला) मे शानदार प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कौस्तुभ ने मात्र 9 वर्ष की आयु में शास्त्रीय गायन के तहत वृन्दावनी सारंग राग की शानदार प्रस्तति दी, वहीं तबला वादन में मंझे हुए कलाकार की भांति उन्होंने उपस्थित निर्णायकगणों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उल्लेखनीय है कि छात्र कौस्तुभ अजमेर के शास्त्रीय गायक श्री आनन्द वैद्य, संगीत शिक्षक श्री रजनीश चारण व भरत झा से संगीत व तबला वादन की शिक्षा ले रहे है।
इसी प्रतियोगिता के किशोर वर्ग में मयूर स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र सुघोष मणिपुष्प कुंज ने शास्त्रीय वादन (तबला) में तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृति स्कूल की छात्रा दिशा रामचंदानी ने लोक गायन वर्ग में द्वितीय एवं सुगम गायन में तृतीय स्थान एवं छात्रा ह्वदयांशी चारण ने बाल वर्ग में प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।