काढा वितरण व्यवस्था लगातार ज़ारी

एक लाख से भी अधिक डोज़ पिलायी गई नौ दिवस में
09

काढा लेने पहुची महिला अपने बच्चे के साथ व लगी भीड।  फोटो: सुमन प्रजापति
काढा लेने पहुची महिला अपने बच्चे के साथ व लगी भीड। फोटो: सुमन प्रजापति

ब्यावर, 11 फरवरी। स्वाईन फ्लू से बचावार्थ राजकीय चांदमल मोदी आयुर्वेदिक चिकित्सालय ब्यावर के चिकित्साधिकारी डॉ. रमा शंकर पचौरी के निर्देशन में चिकित्सालय दलों ने टीम भावना से अपने दायित्वों को अंज़ाम देते हुए 3 फरवरी से 11 फरवरी की अवधि मंे करीब एक लाख 5 हजार खुराक की खुराक पिलायी जा चुकी है। आयुर्वेदिक काढ़ा विविध जड़ी बूटियों व आयुर्वेदिक सामग्री से प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की देखरेख में बनाया जाता है जो स्वाईन फल्ू रोग के बचाव में काफी कारगर है। इस हेतु जगह-जगह काढ़ा वितरण होरहा है। कार्य में जागरूक लोगों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का भी पूरा सकारात्मक सहयोग मिल रहा है ,जिसकी ही बदौलत स्वाईन फ्लू रोग के बचाव तथा नियन्त्राण एवं उपचार हेतु आम जन में जागृति का माहौल बन रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी संस्था प्रधान अथवा स्वयंसेवी संस्थान उनके यहां स्वाईन फलू बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण करवाना चाहते हैं वे अपने संस्थान की ओर से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ब्यावर में पत्रा प्रस्तुत कर पूर्व में स्वीकृति लेकर चिकित्सा दल को काढ़ा तैयारी एवं वितरण व्यवस्था में समुचित सहयोग / मदद करने में सहभागिता निभाने का कष्ट करें, ताकि जरूरतमंद व इच्छुक लोगों को काढ़ा खुराक मुहैया होसकें।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ0 पचौरी ने बताया कि 3 फरवरी को ब्यावर के सेन्दड़ा रोड़ स्थित राजकीय बालिका उच्चप्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को स्वाईन फ्लू हेतु खुराक देने की शुरूआत हुई,। उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों में स्वाईन फ्लू की दवा का सेवन कराया जाचुका है उनमे ऑक्सफोर्ड गलोरी सैकण्ड्री स्कूल, उप्रावि गोपालजी मौहल्ला, सलामत शिक्षण संस्थान नून्द्री मेन्द्रातान, राजउप्रावि चांगगेट, गायत्राी पब्लिक स्कूल भौमियाजी का थान, गायत्राी पब्लिक सैकण्ड्री स्कूल गढ़ीथेारियान हाउसिंग बोर्ड, रा0आदर्श उप्रावि नरबदखेड़ा, गायत्राी विद्यापीठ उप्रावि प्रताप कॉलोनी, राज0सीनियर गर्ल्स स्कूल छावनी रोड़, सेन्ट जेवियर स्कूल मिशन कम्पाउण्ड तथा रामावि शाहपुरा-जवाजा शामिल है।
चिकित्साधिकारी डॉ0 पचौरी ने बताया कि के अनुसार विभिन्न स्थानों पर लगे काढ़ा वितरण शिविरों के अन्तर्गत श्रीचांदमल मोदी राजकीय चिकित्सालय की चिकित्सा टीमों के निर्देशन में 3 फरवरी को 3 हजार 720 डोज़, 4 को 4 हजार 240, 5 को 4 हजार 415, 6 को 5 हजार 941, 7 को 8 हजार 440, 8 को 9 हजार, 9 को 28 हजार 950, 10 को 21 हजार 480 तथा 11 फरवरी को 18 हजार 764 से भी अधिक डोज़ का सेवन कराकर आज तक करीब एक लाख 5 हजार से भी अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है।
श्रीचांदमल मोदी आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ0 रमाशंकर पचौरी ने बताया कि आज श्रीलेडीज क्लब अंधेरी देवरी तथा चिकित्सालय के संयुक्त तत्तवावधान में श्रीसीमेन्ट अंधेरीदेवी व रास में ग्रामीणों को करीब 12 हजार डोज़ तथा ब्यावर विशेष योग्य जन विकलांग सहायता सेवा समिति के सहयोग से 4 हजार 500 डो़ज देने के साथही अन्य स्थल पर आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण किया गया।

पीर बाबा की मज़ार पर आज एवं कल रोड़वेज बस स्टेण्ड पर काढ़ा वितरण
चिकित्साधिकारी डॉ0 पचौरी के अनुसार 12 फरवरी को श्री लेडीज क्लब श्रीसीमेन्ट के संयुक्त सहयोग से काढ़ा वितरण किया जाएगा। ब्यावर में 12 फरवरी को ही पीर बाबा की मज़ार पर तथा 13 फरवरी को यात्रियों के हितार्थ रोडवेज बस स्टेण्ड पर आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण कर आमजन को स्वाईन फ्लू से निज़ात दिलायी जाएगी।

ब्यावर : राज्य सैनिक बोर्ड में मगरा क्षेत्रा से प्रथम बार सेवानिवृत सैन्य अधिकारी कर्नल देवी सिंह सदस्य मनोनीत
ब्यावर, 11 फरवरी। राजस्थान सरकार ने ब्यावर के निकटवर्ती ग्राम थूनी थाक (काबरा) निवासी एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान चित्तौड़ प्रान्त के अध्यक्ष सेवानिवृत कर्नल देवी सिंह को राज्य सैनिक बोर्ड (सैनिक कल्याण विभाग) का अराजकीय सदस्य मनोनीत किया है। इस आशय की जानकारी पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान के स्थानीय महामंत्राी कैप्टिन रामेश्वर प्रसाद ने वरिष्ठ शासन उप सचिव सैनिक कल्याण विभाग राजस्थान द्वारा ज़ारी हुए आदेश की प्रति के साथ दी। इस आदेश के मुताबिक सेवानिवृत कर्नल देवी सिंह का कार्यकाल 20 जनवरी 2015 से आगामी 3 वर्ष तक की अवधि का रहेगा। इसी आदेश में ही राज्य सरकार ने सेवानिवृत ले0 जनरल मान्धाता सिंह व यतिन्द्र सिंह तथा कैप्टिन हनुमान सिंह को एवं गणमान्य नागरिक में संसद सदस्य लोकसभा कर्नल सोनाराम व वीरेन्द्र सिंह शेखावत को भी राज्य सैनिक बोर्ड में अराजकीय सदस्य मनोनीत किया है।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान के पदाधिकारी कैप्टिन रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रथम बार इस मगरा क्षेत्रा के किसी सैन्य अधिकारी के रूपमें सेवानिवृत कर्नल देवी सिंह को राज्य सैनिक बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इस समाचार से जहां क्षेत्रा के पूर्व सैनिकों एवं इन आश्रित परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं उम्मीद की जा रही है कि अब मगरा क्षेत्रा के पूर्व सैनिकों एवं इनके परिवारों की समस्याओं के प्रभावी प्रस्तुतिकरण एवं उनके समुचित समाधान की दिशा में बोर्ड सदस्यों की अहम भूमिका काफी हितकारी रहेगी।

error: Content is protected !!