
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के अजमेर मार्ग स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान से अज्ञात चोर गत मंगलवार की देर रात को दुकान का कुन्दा तोडकर अन्दर पडी कई ब्रांडो की शराब की पेटिया ले उडे। बुधवार सुबह सिटी पुलिस थाने को सुचना मिलने पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच कर मौका मुआयना किया। अंग्रेजी शराब के दुकान लाईसेन्स धारक जितेन्द्र गोलानी ने बताया कि मंगलवार रात 8 बजे दुकान बंद करके घर चला गया। बुधवार सु़बह दुकान खोलने पहुचा तो दुकान के शटर के कुन्दे टुटे हुए थै। अन्दर जाकर देखा तो चोर अंदर पडी अलग- अलग ब्रान्ड की शराब की पेटिया ले भागे। सिटी पुलिस थाने को सुचना मिलने पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच कर मौका मुआयना किया। सिटी थाना पुलिस मे चोरी का मामला दर्ज कर चोरो की जांच शुरु कर दी है।