प्रोफेसर सांवरलाल जाट 14 फरवरी को अजमेर मे February 12, 2015 by associate सांवरलाल जाट अजमेर। केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रोफेसर सांवरलाल जाट आगामी 14 फरवरी को दोपहर एक बजे अजमेर आएंगे इसके पश्चात दो बजे नसीराबाद तथा 3 बजे जसवंतपुरा ग्राम पहुंचेंगे तथा इसी दिन सांयकाल 7 बजे जयपुर पहुंचकर 15 फरवरी को दिल्ली के प्रस्थान करेंगे।