ए.डी.ए. में प्रति सप्ताह नियमन शिविर लगेंगे : मसूदा क्षेत्र में सिरेमिक हब बनेगा : सीवरेज लाइन के एक हजार चैम्बर शीघ्र बनाने का निर्णय

अजमेर, 12 फरवरी। शिक्षा मंत्री एवं अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक सप्ताह में एक दिन प्राधिकरण परिसर में ही नियमन शिविर आयोजित कर उनके यहां पेन्डिंग पड़ी नियमन फाईलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।
प्रभारी मंत्री श्री देवनानी आज प्रात: कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने इन विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पूर्व आंवटित बजट का पूरा सदुपयोग करने को कहा तथा स्पष्ट किया कि कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाए।
प्रभारी मंत्री के निर्देश पर बैठक में निर्णय लिया गया कि सीवरेज लाइन से घरों को कनेक्शन देने के लिए सीवरेज लाइन चैम्बर तत्काल बनाये जाए। नगर निगम को एक हजार चैम्बर का निर्माण कराने की कार्यवाही प्रारम्भ करने को कहा गया। जिसकी आधी राशि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा वहन की जाएगी। शहर में सीवरेज लाईन पर दस हजार चैम्बर बनाने की आवश्यकता बतायी गई। जिन क्षेत्रों में चैम्बर बने हुए है वहा पर शिविर लगाकर कनेक्शन देना प्रारम्भ करें। इस कार्य के लिए आगामी एक माह के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण व नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता लगातार इस कार्य को देखेंगे।
श्री देवनानी ने अजमेर नगर को गदंगी से निजात दिलाने के लिए पुख्ता व कारगर कदम उठाने की आवश्यकता बतायी । नगर में जगह जगह खड़े रहने वाले ठेलों से हो रही गन्दगी से व यातायात में बाधा को देखते हुए वेन्डर जोन बनाकर कार्य करने को कहा गया। शहर के अतिक्रमणों को भी प्रभावी तरीके से हटाने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया। जिला कलक्टर डॉ. आरूषि मलिक ने इसके लिए पुलिस बल व मजिस्ट्रेट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए ।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अपनी बजट घोषणा में अजमेर को सिरेमिक हब के रूप में विकसित करने के लिए निर्णय लिया जिसके फलस्वरूप मसूदा-बिजयनगर क्षेत्र को सिरेमिक हब के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारम्भ होगा।
प्रभारी मंत्री द्वारा अजमेर विकास प्राधिकरण के कार्यों की गई समीक्षा की गई। प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार ने बताया कि लेण्ड बैंक बनाने का कार्य चल रहा है। अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की मुहिम के तहत विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। अमेरिका के यू.एस.आई. बी. संस्थान का दल दो बार अजमेर का दौरा कर चुका है। उन्होंने बताया कि अजमेर को नॉलेज सिटी के रूप में विकसित कर इसे एजूकेशन हब बनाया जा सकता है। यहां बायोलोजिकल, सांईस व आई.टी.पार्क बनाने के भी प्रस्ताव है।
श्री देवनानी ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्युत की निरन्तर सप्लाई के लिए अजमेर के रिंग सिस्टम के कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा और 120 करोड़ रूपये की लागत के कार्य जिसमें नगर के मुख्य मार्गों की विद्युत सप्लाई को भूमिगत करने के चल रहे कार्य को तत्काल पूरा करने की भी आवश्कता बतायी। इसी प्रकार आनासागर के किनारे बनाये जाने वाले पाथवे की विद्युत सप्लाई को भी प्राथमिकता के आधार पर भूमिगत करने को कहा। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शीघ्र ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने नये बनने वाले जी.एस.एस. के लिए प्राधिकरण से जमीन की भी मांग की।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. आरूषि मलिक ने नया बाजार स्थित पशु पालन विभाग के पोली क्लिीनिक को तत्काल शास्त्री नगर स्थित कुक्कट पालन प्रशिक्षण केन्द्र पर शिफ्ट करने के निर्देश संयुक्त निदेशक पशु पालन को दिए और बैठक में से ही उपखण्ड अधिकारी अजमेर श्री संजय माथुर को संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग के साथ भेज कर कुक्कट पालन विभाग की स्थिति का पता लगाने को कहा जिससे तत्काल यह कार्य पूरा किया जा सके। जिला कलक्टर ने बताया कि लगभग 17 करोड़ रूपये की लागत से खानपुरा में सीवरेज ट्रीटमेंट लगाया गया है परन्तु इसका उपयोग अभी तक नही हुआ है। उन्होंने नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से कल से ही घरों को सीवरेज कनेक्शन देने को कहा। बैठक में नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना ने बताया कि अजमेर शहर में डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने और कचरें को सीधे ट्रेनचिंग ग्राउण्ड पर पहुंचाने का निर्णय कर लिया गया है और यह कार्य तत्काल प्रारम्भ होगा जिससे गदंगी से निजात मिलेगी। बैठक में केसरगंज पुलिस चौकी के पास मुख्य सड़क पर किए जा रहे अतिक्रमणों को तत्काल हटाने का निर्णय लिया गया।
प्रभारी मंत्री श्री देवनानी ने अपने विधायक कोष से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कचरा पात्र के लिए राशि देने की स्वीकृति दी और नगर निगम से इसके लिए प्रस्ताव मांगे। उन्होंनेे विभिन्न स्थानों पर स्थित सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई करने को कहा । उन्होंने विधायकों से भी अनुरोध किया कि अपने क्षेत्र के विद्यालयों में छात्र छात्राओं की सुविधाओं के लिए शौचालयों का निर्माण कराए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय तथा राजस्थान लोक सेवा आयोग के सामने प्राईवेट बस स्टेण्ड के पास आश्रय स्थल का निर्माण कराया जाएं। चिकित्सालय में सुलभ कॉप्लेक्स बनाने के भी निर्देश दिए गये। प्रभारी मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माणाधीन गौरव पथ के कार्यों को तय समय सीमा 60 दिन में पूरा कराने को कहा। वर्तमान में 62 गौरव पथ का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में बजरंग गढ़ के पास से आने वाले गन्दे पानी के नाले को रोकने के लिए एक अन्य नाले के निर्माण के लिए भी कहा गया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बोराज रोड़ के लिए एक करोड रूपये के टेण्डर हो चुके है। सी.सी.रोड शीघ्र बनाई जाएगी। हाथीखेड़ा रोड के लिए ढ़ाई करोड रूपये का बजट स्वीकृत है। प्रभारी मंत्री ने अजमेर में अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशियों को चिन्हित करने दरगाह सम्पर्क सड़क पर अवैध रूप से चल रहे स्लोटर हाऊस का बन्द करने के निर्देश दिए।
पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने पुष्कर के लिए प्रस्तावित बाइलोजिकल पार्क पुष्कर में शीघ्र बनावाने, अजमेर विकास प्राधिकरण से पेराफेरी क्षेत्र की स्कूलों के लिए जमीन आंवटित शीघ्र कराने को कहा। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री हरफूल सिंह यादव सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।