स्यार। समीपस्थ मानपुरा गांव में वेलेनटाइन डे को दुनिया के अंदाज में न मनाकर एक समाजसेवी युवा ने अपनी मॉं के चरणो की पूजा कर इस दिवस को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाकर अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। वार्डपंच राजेन्द्रसिंह ने बताया कि आरोग्य प्लस परियोजना अंराई ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत सुबह अपनी मॉं केसर कंवर को तिलक ,सिर पर पुष्प वर्षा कर उनके चरण स्पर्ष कर आषिर्वाद लिया। मां ने भी रणजीत को षुभाषिर्वाद दिया एवं समाजसेवा कार्य में लगे रहने की प्रेरणा दी। अपने स्व.पिता को भी नमन किया। बताया गया कि केषावत के इस कार्य पर अन्य ग्रामीणो ने जब व्यंग्य किया कि आज पुजा और कल दिल तो नही दुखायेगा तो इस पर केषावत की मां ने जबाब दिया कि उन्हे उनके पुत्र पर नाज है वह सेवा करता आया है और करता रहेगा। केषावत ने बताया कि प्रेम को पवित्र रखना चाहिए और सच्चे प्रेम को जताने की जरूरत ही नही पडती सामने वाले को अहसास हो जाता है। केषावत ने अपने साथियो से अपेक्षा की कि वे माता पिता से बढकर इस दुनिया में कोई नही है और हमें उनका हर हाल में खयाल रखना चाहिए।
