अजमेर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की अजमेर इकाई द्वारा समाज के श्री अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाये जाने पर खुषियां मनाई गयी। नया बाजार में समाज के बंधुओं ने एकत्रित होकर जमकर आतिषबाजी की एवं मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के श्री लक्ष्मीनारायण जी ने कहा कि आज समाज को संगठित होने की नितान्त आवष्यकता हैै। हम किसी भी दल के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन हमारे समाज के व्यक्ति को प्रतिनिधित्व मिलता है तो हम दलगत राजनीति से उपर उठकर समाज के व्यक्ति का ही साथ देंगे। इस अवसर पर कहा कि समाज का या समाज के बंधु का अपमान एवं उपेक्षा किसी भी सूरत में बर्दाष्त नहीं होगी और जो समाज में रहकर समाज के विरूद्ध एवं राजनैतिक हित के लिये समाज का दुरूपयोग करेगा ऐसे जयचन्द सरीखों को भी समाज स्वीकार नहीं करेगा।
उपरोक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष अषोक पंसारी, ओमप्रकाष जी मंगल, लक्ष्मीनारायण जी हटूका, किषन जी बंसल, गोकुल जी अग्र्रवाल, चतुर्भुज गनेडीवाल, सीताराम खण्डेलवाल कमल जी बंसल अषोक जी अग्रवाल सहित अनेक समाज के बंधु उपस्थित थे।
(लक्ष्मीनारायण हटुका)
मो. 9460610910