पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक आयोजित

अजमेर, 16 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि पानी के अवैध कनेक्शन के कारण जलापूर्ति प्रभावित होती है, साथ ही आमजन को भी समस्याओं को सामना करना पडता है।
श्री कुमार आज जिला कलेक्टेªट सभागार में पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पानी दैनिक जीवन की मूलभूत आवश्यकता है, लेकिन अवैध कनेक्शनों के चलते कई लोगों को पानी की समस्या से जूझना पडता है। अवैध कनेक्शनों के कारण जनस्वास्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की कई टंकियों में पानी नही पहुंचता है, जिसके चलते जलापूर्ति में बाधा उत्पन्न होती है।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग पानी के अवैध कनेक्शनों पर नियमित कार्यवाही करेंगे तो अवैध जलदोहन पर रोक लगेगी साथ ही आमजन को भी राहत मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभागीय कार्याे की प्रगति रिपोर्ट ली एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पानी के अवैध कनेक्शनों पर समय-समय पर कार्यवाही की जाती है, जिसे नियमित किया जाएगा। गत दिनों सावर में 5 अवैध पानी के कनेक्शनों पर कार्यवाही की गई। जिले में 428 हेडपम्प की मरम्मत की गई। हेडपम्प मरम्मत कार्य में महिलाओं की 25 प्रतिशत भागीदारी हेतु योजना तैयार कर कार्यरूप दिया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में सडकों की मरम्मत व पेचवर्क का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। केकडी, पीसांगन, पुष्कर सहित कुछ क्षेत्रों में सडकों के पेचवर्क व मरम्मत के संबंध में आई शिकायत के मद्देनजर उक्त सडकों के पेचवर्क व मरम्मत कार्य की जांच कर पुनः पेचवर्क किया जाएगा।
श्री कुमार ने स्वाइन फ्लू व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के संबंध में किए गए प्रयासों की जानकारी ली एवं नियमित माॅनिटरिंग की बात कही। जिस पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में चिकित्सा दल घर-घर जाकर स्क्रीनिंग व सर्वे का कार्य कर रहे हैं जिसकी प्रतिदिन माॅनिटीरिंग भी हो रही है। चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में स्वाइन फ्लू रोगियों की चिकित्सा के पर्याप्त प्रबन्ध किए गए हैं साथ ही टेमिफ्लू की दवा, मास्क की पर्याप्त उपलब्धता है। पशुपाल विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. गुलाब जिन्दल ने बताया कि पशुओं में फुट माउथ रोग संबंधी प्रोजेक्ट का प्रथम चरण पूर्ण कर लिया गया है अब तक कुल 2599 पशुओं का वैक्सीनेशन किया गया है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने यूरिया की नियमित आपूर्ति व पर्याप्त उलब्धता की बात कही।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कुमार ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित जनसमस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर अजमेर विकास प्राधिकरण के 37, नगर निगम के 140, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 109, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 68, एवीवीएनएल के 39 प्रकरण लंबित है। साथ ही अन्य विभाग भी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करे। उन्होेंने नगर निगम के अधिकारियों को सफाई व स्वच्छता के संबंध में भी निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर श्री बंशीलाल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री लालाराम गूगरवाल, उपखण्ड अधिकारी श्री संजयकुमार माथुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।