32 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी

AVVNL thumbअजमेर, 16 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत सोमवार को विभिन्न वृत्तांे के 51 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 32 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 19 लाख 91 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 16 फरवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में भीलवाड़ा वृत्त में 6 स्थानों पर जांच की गई जिनमें 4 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां कुल 76 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया जबकि अजमेर शहर वृत्त में 5 स्थानों पर जांच की गई। चित्तौड़गढ़ में 26 स्थानों पर जांच कर 15 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां 3 लाख 80 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं डूंगरपुर में 4 स्थानों पर जांच कर 3 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां 11 लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। राजसमंद में एक स्थान पर जांच की गई जहां बिजली चोरी पकड़ कर 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर में 9 स्थानों पर जांच की जहां सभी जगह बिजली चोरी पकड़ते हुए 4 लाख 10 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया। इसी दिन अजमेर शहर वृत्त में कुल 5 मोबाइल टावरों की भी जांच की गई।
बिछीवाड़ा में पकड़ी बड़ी चोरी:-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि डूंगरपुर वृत्त के सहायक अभियंता (सतर्कता) सागवाड़ा के द्वारा बिछीवाड़ा मैन रोड़ पर एक निजी होटल में सतर्कता अभियान के तहत छापेमार कार्यवाही की गई जिसमें मीटर की सर्विस लाईन के अलावा अन्य लाईन से विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। उक्त विद्युत चोरी में 10.12 लाख की जुर्माना राशि निर्धारित की गई।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें
अजमेर, 16 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 17 फरवरी मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 17 फरवरी हाउसिंग बोर्ड ब्यावर, अमरसिंह का बाडि़या, काबरा, अरांई, रूपनगढ़, बीर, नागोला, सरवाड़, रीको केकड़ी एवं घटियाली के सहायक अभियंता क्षेत्रा में आयोजित होगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।

अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि मंगलवार 17 फरवरी को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन गेगल पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन गोविन्दगढ़ पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन नगेलाव पर आयोजित होगी।
—000—
डिस्काॅम क्षेत्रा में बिछाया तारों का जाल: उपभोक्ताओं को मिली राहत
33 केवी की 913 किलोमीटर लाईन बिछाई
अजमेर, 16 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 913 किलोमीटर 29 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक 33 केवी की लाईनें भीलवाड़ा सर्किल में 195 किलोमीटर 910 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 143 किलोमीटर 100 मीटर, डूंगरपुर में 118 किलोमीटर 330 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 118 किलोमीटर 50 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 92 किलोमीटर 250 मीटर, उदयपुर सर्किल में 59 किलोमीटर 720 मीटर, प्रतापगढ़ में 56 किलोमीटर, नागौर सर्किल में 50 किलोमीटर 600 मीटर, राजसमंद सर्किल में 33 किलोमीटर 300 मीटर, सीकर सर्किल में 19 किलोमीटर 800 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 19 किलोमीटर 600 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 6 किलोमीटर 180 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!