ब्यावर। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग बीकानेर राजस्थान द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में बीईईओ जवाजा ने जवाजा ब्लॉक अन्तर्गत संचालित समस्त राजकीय, अराजकीय व मान्यता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को हिदायत दी है कि विभाग के अग्रिम आदेश तक स्वाइन फ्लू को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षण संस्थान में प्रार्थना सभा आयोजन पर लगायी हुई रोक संबंधी अनुपालना सुुुुुुुुनिश्चित रहेगी।
एडीशन बीईईओ श्रीमती धीरज शर्मा ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जवाजा ने क्षेत्राधीन समस्त संस्था प्रधानों को सचेत किया गया है कि यदि उनके संस्थान में अध्ययनरत किसी बच्चे के स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने का अंदेशा हों तो अविलम्ब संबंधित बच्चे के अभिभावक से सम्पर्क करके चिकित्सा परामर्श संबंधी सुझाव देने में कोताही नहीं बरतेंगे ताकि यथा समय संबंधित पीड़ित बच्चे का चिकित्सा उपचार हो सकें।
