68 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत बुधवार को विभिन्न वृत्तांे के 81 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 68 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 9 लाख 94 हजार 183 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 18 फरवरी को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में भीलवाड़ा वृत्त में 12 स्थानों पर जांच की गई जिनमें 9 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां कुल 63 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया जबकि नागौर वृत्त में 15 स्थानों पर जांच कर 12 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां 2 लाख 10 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनू वृत्त मेें 26 स्थानों पर जांच की जहां सभी जगह बिजली चोरी पकड़ कर 4 लाख 65 हजार 183 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि सीकर में 7 स्थानों पर जांच की जहां सभी जगह बिजली चोरी पकड़ कर 41 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं प्रतापगढ़ में 10 स्थानों पर जांच कर 8 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी जहां एक लाख रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 3 जगह जांच कर सभी जगह बिजली चोरी पकड़ कर 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। साथ ही राजसमंद में 6 स्थान पर जांच की गई जहां एक स्थान पर बिजली चोरी पकड़ कर 15 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर में 2 स्थानों पर जांच की जहां सभी जगह बिजली चोरी पकड़ते हुए 80 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया। इसी दिन भीलवाड़ा वृत्त में कुल 3 मोबाइल टावरों की भी जांच की गई।
—000—
निगम ने एक हजार 162 औद्योगिक कनेक्शन जारी किये
अजमेर/ अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह के दौरान कुल एक हजार 162 औद्योगिक कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।
प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम द्वारा दिसम्बर माह के दौरान जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनों में 737 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 309 कनेक्शन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 116 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किये गये। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनांे में भीलवाड़ा में 172, नागौर में 158, उदयपुर में 154, अजमेर जिला वृत में 143, राजसमंद जिले में 121, सीकर में 102, चितौड़गढ़ में 99, अजमेर शहर वृत में 65, झुंझुनूं में 62, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा में 37-37 तथा प्रतापगढ़ में 12 औद्योगिक कनेक्शन जारी किये गये।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 3 हजार 123 कनेक्शन जारी –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि दिसम्बर माह के दौरान जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के कुल 3 हजार 123 कनेक्शन जारी किये गये हैं जिसमें झुंझुनूं में एक हजार 146, नागौर में 847, सीकर में 841, भीलवाड़ा में 131, चितौड़गढ़ में 57, अजमेर शहर वृत्त में 33, अजमेर जिला वृत्त में 30, बांसवाड़ा में 15, राजसमंद में 11, डूंगरपुर मे 8, प्रतापगढ़ में 3 तथा उदयपुर में एक कनेक्शन जारी किया गया।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि दिसम्बर माह के दौरान 203 कनेक्शन मिक्सड लोड तथा 182 स्ट्रीट लाईट के भी जारी किए गए है।

error: Content is protected !!