अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलन्द, ट्रेफिक पुलिस व प्रशासन मौन

यातायात व्यवस्था लडखड़़ाने से, आमजन को हो रही परेशानी
01

चांगगेट चौराहे व मार्ग पर अतिक्रमण का नजारा।  फोटो- सुमन
चांगगेट चौराहे व मार्ग पर अतिक्रमण का नजारा। फोटो- सुमन

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर मे इन दिनो अतिक्रमणकारी जमकर कानुन का मजाक उडा रहै है। पुलिस की आंखो तले पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात नियमो का उल्लंघन हो रहा है। शहर के चांगगेट के निकट उदयपुर रोड, सेंदडा रोड, स्टेशन रोड चौराया, भगत चौराया सहित मुख्य बाजार मे बीच मार्ग पर दुपहिया वाहन खडे कर देने से राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है। यही नही शहर के बाजार मे बीच बने वाहन पार्किग स्टेन्ड वाले डिवाइडर के किनारे सब्जी बेचने वाली महिलाए, पुलिस का मौजुदगी बेधडक व्यापार कर रही है। सब्जी के ठेलो एवं मार्ग किनारे बैठकर सब्जी बेचने वालो के कारण कई बार बाजार मे मार्ग जाम हो जाता है। लेकिन बाजार मे ड्युटी कर रही पुलिस मौंन नजर आ रही है। एैसा ही हॉल शहर के भगत चौराया, अजमेरी गेट, सुरजपोल गेट, मेवाडी गेट पर देखा जा सकता है। शहर का व्यस्ततम चांगगेट चौराहे से अंबेडकर सर्कल एवं गांधी चौंक के आस पास चाय की होटलो एवं अन्य दुकानो के बाहर तथा बीच सडक पर ठेले वाले एवं वाहनो के बेतरतीब खडे हो जाने से आने जाने वाले राहगीरो एवं अन्य वाहनो का निकलना दुश्वार हो गया है। चांगगेट के दोनो सर्कलो पर यातायात पुलिस कर्मी खडे रह कर ड्युटी की औपचारिकता दिखा तो रहै है, लेकिन यातायात व्यवस्था सुचारु करने पर ध्यान नही दिया जा रहा है। शहर की यातायात व्यवस्था लडखड़़ाने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों द्वारा बेतरतीब ढंग से दुपहिया सहित अन्य वाहनों को बिना किसी नियत स्थान के खड़ा कर देने से मुख्य बाजार में बार-बार ट्रैफिक जाम हो जाता है। ट्रैफिक के कारण यहां का बाजार, सिनेमा हॉल चौराहा एवं निकट स्टेट बैंक, विनोद होटल व एचडीएफसी बैंक एवं भगत चौराहा के बाहर सडक पर वाहनो द्वारा अतिक्रमण कर लेने के कारण मुख्य मार्ग संकरा हो गया है। जिससे आवागमन मे बडे व छोटे वाहनो तथा राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। एैसा ही हाल बाजार का है, जहा दुकानदार व ग्राहक अपनी-अपनी बाइक मुख्य बाजार में ही खड़ी करते हैं। इससे रास्ता बहुत छोटा हो जाता है। साथ ही कई व्यापारियों द्वारा सड़क पर ही सामान रखने से यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही है। वैसे सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध है, फिर भी कई वाहन चालक यातायात पुलिस की व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बेधड़क निकल रहे हैं। जबकि चांग गेट, मुख्य बाजार एवं चौराहो पर पुलिस के जवान तैनात रहते हैं, फिर भी ट्रैफिक का संचालन सुगम नहीं है। नागरिकों ने बताया कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कडी कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमण करने वालो के हौसले बुनन्द हो रहे है।

परमहंस जयंती समारोह आज लाखीना में
03ब्यावर, (हेमन्त साहू)। निकटवर्ती ग्राम लाखीना मे शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द के गुरु रामकृष्ण परमहंस की जयंती समारोह पुर्वक मनाई जाएगी। देशभक्त छोटु काठात ने बताया कि शुक्रवार सायं 5 बजे स्वंय के निवास पर कार्यक्रम आयोजित होगा। विवेकानन्द केन्द्र के प्रवक्ता गुलाबचंद शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सर्व धर्म समन्वयक युगावतार पुज्य गुरु राकृष्ण परमहंस जयंती समारोह मे अनैक विद्वान संत, विचारक एवं राष्ट्र भक्त परमहंस के जीवन पर प्रकाश डालेंगे एवं वर्तमान परिपेक्ष्य मे अपने विचार रखेंगे। केन्द्र के नगर संचालक जीबी सोनी, ओमदत्त जोशी ने बताया कि लाखीना मे होने वाले समारोह मे जाने के लिए मंगलवार सायं सिटी पुलिस थाना के सामने से नि: शुल्क बस की व्यवस्था की गई है।

रहस्यमयी धमाकों का राज उजागर करने में शासन विफल
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। ब्यावर क्षैत्र मे गत 2 वर्षो से आसपास के 50 किलोमीटर की परिधि मे भंयकर आवाज के साथ विस्फोटक धमाके हो रहे है। गत 15.6.2012 से 16.2.2015 तक करीब 20 बार हुए धमाके हो चुके है। जिससे लोगो मे रोष एवं असंंतोष सहित भुकम्प तथा प्राकृतिक आपदा की आशंका व्याप्त हो रही है। अब तक हुए धमाको के बाद स्थानीय प्रशासन इन रहस्यमयी धमाको के सहस्य से अनजान रह कर जांच करने की बात कहकर मुकदर्शक बना हुआ है।
शिवसेना के प्रदेश सचिव सुरेश चौहान ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ज्ञापन भेज कर इन धमाको का रहस्य उजागर कर आम जनता मे हो रहे भय व आक्रोश को समाप्त करने की मांग की।

error: Content is protected !!