राजगढ़ धाम पर नषा मुक्ति सेमीनार का आयोजन कल

champalala ji maharajअजमेर 21 फरवरी। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर सवेदना रिसर्च फाउण्डेषन कोटा के संयोजक डॉ. साहनी विषेषज्ञ व उनके सहयोगी द्वारा नषा मुक्ति कार्यषाला का आयोजन किया जा रहा है, चूंकि भैरव धाम पर महाराज श्री द्वारा पिछले 30 सालों से नषा मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी प्रकार के नषों का स्वेच्छा से त्याग कराया जाता है और अब तक लाखों संख्या में श्रद्धालु इस धाम से नषा मुक्त हो चुके है। इस धाम से प्रत्येक रविवार को हजारों की तादाद में लोग नषा छोड़कर जाते है।
धाम पर चल रहे नषा मुक्ति अभियान को मध्य नजर रखते हुए रविवार, 22 फरवरी 2015 को प्रातःकाल 08 बजे से एक नषा मुक्ति सेमीनार रखा गया है, सेमीनार श्री चम्पालाल जी महाराज के सानिध्य में आयोजन होगा। इस सेमीनार के मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त श्री धर्मेन्द्र जी भटनागर एवं विषिष्ट अतिथि के रूप में सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रकाष जैन होगें।
अविनाष सैन
राजगढ़ धाम
मों. 9829223268
error: Content is protected !!