
अजमेर, 21 फरवरी। संभागीय आयुक्त एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर ने कहा कि स्मार्ट एवं हेरिटेज सिटी योजना अजमेर के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों ही योजनाएं अजमेर में पर्यटन विकास को भी बढ़ावा देंगी। अजमेर एवं पुष्कर के होटल व्यवसायियों को इसमें सक्रिय सहयोग करना चाहिए। उन्होंने होटल संचालकों की संस्था का ग्रुप गठित कर सुझाव आमंत्रित किए।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत शनिवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी एवं हेरिटेज सिटी योजना में अजमेर एवं पुष्कर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। होटल व्यपारी स्वच्छता एवं पार्कों के रखरखाव आदि में सहयोग करें। उन्होंने पर्यटन एवं होटल व्यवसाय से जुड़े विभिन्न सुझावों को स्मार्ट सिटी विजन डाॅक्यूमेन्ट में शामिल करने के लिए कोर ग्रुप का गठन किया।
बैठक में नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना ने निगम से संबंधित विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में पूर्व यू.आई.टी अध्यक्ष श्री धर्मेश जैन, श्री जगदीश वच्छानी, श्री प्रकाश जैन, प्रो. के.सी.शर्मा, प्रो. लक्ष्मी ठाकुर, प्रो. टी.के.माथुर, श्री के.सी.टेलर, श्री ए.एल.गनेडीवाल, डाॅ. संदीप अवस्थी, प्रो. ओ.पी.शर्मा, श्री सुरेश टांक, श्री कमलेन्द्र झा, श्री जे.एन.गोलानी, श्री डी.एल.त्रिपाठी सहित विभिन्न अधिकारी एवं कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।