मुस्कुराया गुलाब, डहेलिया ने बिखेरी छटा

रंग-बिरंगे फूलों से सजा स्मार्ट सिटी का पहला फ्लावर शो
फ्लावर शो में सैकड़ो फूलों का प्रदर्शन, उमड़ी भीड़, नागरिकों ने की सराहना
proajm 22 feb 2015p4proajm 22 feb 2015p1अजमेर। गुलाब की रंगत, गेन्दा, एस्टर और डहेलिया का जलवा। गुलदाऊदी, बोगनविलिया, पेन्जी, सालविया और जिरेनियम की छटा। ऐसे ही सैकड़ों फूलों की रंगत और खुशबू से रंगा और महकता नजर आया अजमेर का विजयलक्ष्मी पार्क । मौका था स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर के पहले और सफल फ्लावर शो का ।
अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से स्मार्ट सिटी अजमेर का पहला फ्लावर शो रविवार को आयोजित किया गया । संभागीय आयुक्त एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर ने फ्लावर शो का उद्घाटन किया। उनके साथ दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक श्री दीनबन्धु चौधरी और प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार भी उपस्थित थी।
प्रदर्शनी को दोपहर में आम जन के लिए खोला गया और इसके साथ ही शहर के पुष्प पे्रमियों की भारी भीड़ पार्क में उमड़ पड़ी । पुष्प प्रदर्शनी में हजारों पुष्पों का प्रदर्शन किया गया। कई पुष्प तो ऐसे थे जो ज्यादातर लोगों ने देखे ही नहीं थे। बोनसाई के रूप में गमलों में उगे पेड़ दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहे। प्रदर्शनी में देशी व हाई ब्रिड गुलाब, गेन्दा, एस्टर, डहेलिया, गुलदाऊदी, बोगनविलिया, पेन्जी, सालविया, जिरेनियम, केलेन्डूला, फ्लोक्स, डाइएन्थस, लार्कस्पर, पिटूनिया, ओरनामेन्टल केबेज, डॉग फ्लावर, जरबेरा, कारनेशन, ग्लेडीयोलस सहित अन्य पुष्पों का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। हाईब्रीड गुलाब प्रतियोगिता में मेयो कॉलेज प्रथम, मुकेश गर्वा द्वितीय तथा बरसर मेयो कॉलेज तृतीय रहें। गेन्दा प्रतियोगिता में प्रथम तेजकुमार गहलोत, द्वितीय डॉ. राजकुमार जयपाल, तृतीय एमडीएस यूनिवर्सिटी व आशाराम रहे। एस्टर में प्रथम मुकेश गर्वा, द्वितीय टीकम चौहान, तृतीय तेजन्द्र टांक, डहेलिया में प्रथम तेजेन्द्र टांक, द्वितीय संजय जैन ़ तथा जस्टीन जयवंत, तृतीय श्री ताराचन्द गहलोत, बोगनविलिया में प्रथम मेयो कॉलेज, द्वितीय तेजेन्द्र टांक, तृतीय तेजकुमार गहलोत, पेन्जी में प्रथम एम.डी.एस.युनिवर्सिटी, द्वितीय प्रेमप्रकाश मारोठिया, तृतीय राजेन्द्र तिवाड़ी, सालविया में प्रथम एमडीएस यूनिवर्सिटी, द्वितीय ताराचन्द गहलोत रहे।
जिरेनियम प्रतियोगिता में प्रथम हरिप्रकाश, द्वितीय आशाराम व तृतीय तेजकुमार गहलोत, केलेन्डूला में प्रथम मेयो कॉलेज, द्वितीय अलंकार भारद्वाज, तृतीय अर्जुन, फ्लोक्स में प्रथम ताराचन्द गहलोत,द्वितीय तेजकुमार गहलोत, तृतीय भंवरलाल माली तथा एम.डी.एस. यूनिवर्सिटी, डाइएन्थस प्रतियोगिता में प्रथम एम.डी.एस.यूनिवर्सिटी, द्वितीय राजेन्द्र तिवारी, तृतीय डीआईजीजी सीआरपीएफ, लार्कस्पर में प्रथम एमडीएस यूनिवर्सिटी, द्वितीय मुकेश गर्वा, तृतीय ताराचंद गहलोत रहे।
पिटूनिया प्रतियोगिता में प्रथम शंकर सिंह, द्वितीय एमडीएस यूनिर्वर्सिटी तथा अक्षित तिवाड़ी, तृतीय दिनेश मारोठिया, ओरनामेन्टल केबेज में प्रथम तेजन्द्र टांक, द्वितीय मेयो कॉलेज, तृतीय दिनेश मारोठिया, एन्टीराईनम(डॉग फ्लावर) में प्रथम राजेन्द्र तिवाड़ी, द्वितीय डीआईजीपी सीआरपीएफ जीसी1, तृतीय नेमीचन्द तथा बोनसाई में प्रथम मोनिका, द्वितीय नेमीचन्द, तृतीय डॉ मनोज यादव, गुलाब में प्रथम मेयो कॉलेज, द्वितीय प्रिंसीपल मेयो कॉलेज, तृतीय अलंकार भारद्वाज, जरबेरा में प्रथम याशी तिवारी, द्वितीय मेयो कॉलेज रहे ।
कारनेशन में प्रथम प्रिंसीपल मेयो कॉलेज, ग्लेडीयोलस प्रतियोगिता में प्रथम अर्जुन, द्वितीय राजेन्द्र तिवारी, तृतीय प्रिसीपल मेयो कॉलेज, ऑन स्पॉट फ्लावर में प्रथम मेयो कॉलेज, द्वितीय अलंकार भारद्वाज, तृतीय यशराज रहे। ऑन स्पॉट वरमाला में प्रथम प्रिंसीपल मेयो कॉलेज, द्वितीय मूलचन्द, तृतीय प्रीति सातयुते, ऑन स्पॉट रंगोली में पिंकी जांगीड, द्वितीय प्रज्ञा, तृतीय योगिता सिंह तथा ऑन स्पॉट पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम प्राची चौहान, द्वितीय कृति रोहरा, तृतीय मानसी शर्मा रही। देशी गुलाब प्रतियोगिता में द्वितीय हरि प्रकाश, तृतीय डी.आई.जी.पी. जी.सी. प्रथम सी.आर.पी.एफ., गुलदाऊदी में मेयो कॉलेज, श्री प्रेम प्रकाश मारोठिया जोसगंज को प्रोत्साहान पुरस्कार।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को संभागीय आयुक्त डॉ. भटनागर एवं अन्य अतिथियों ने पुरस्कार दिए।

error: Content is protected !!