मानपुरा में 45 में से 38 बच्चों को पिलायी जिंदगी की दो बून्द

DSCN4577स्यार । समीपस्थ ग्राम मानपुरा में रविवार को पोलियो कार्यक्रम में ग्रामीणो ने अपने बच्चो को जिदंगी की दो बूदं पिलाने में उत्साह दिखाया। वार्डपंच राजेन्द्रसिंह एवं मेलनर्स माजिद ने बताया कि रा.प्रा.विधालय में आयोजित पोलियो बूथ पर आरोग्य प्लस परियोजना अंराई ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने एक बच्ची को दवा पिलाकर कार्यक्रम की षुरूआत की। कार्यक्रम की षुरूआत में ही ग्रामीणो ने अपने बच्चो को दवा पिलवाने के लिए बूथ पर आना षुरू कर दिया। कार्यक्रम की षुरूआत के एक घंटे में ही 30 बच्चो ने दवा गटकी। पोलियो बूथ टीम सदस्य मेलनर्स माजिद ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन 45 में से 38 बच्चो को दवा पिलाई गई। पोलियो बूथ पर आये ग्रामीणो को ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने पोलियो का महत्व एवं स्वाइन फल्यु की जानकारी प्रदान की एवं सर्दी-जुकाम को हल्के में नही लेकर तुरतं जांच करवाने का परामर्ष भी दिया। अजगरा सरपंच मधुकंवर ने बूथ पर आकर स्थिति का अवलोकन किया। रविवार को वंचित रहे बच्चो को सोमवार को घर-घर जाकर दवा पिलायी जायेगी।

error: Content is protected !!