सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूलों में हुए व्याख्यान

’’सुरक्षा केवल नारा नहीं बल्कि यह है जीवन जीने का एक तरीका ’’
beawar samacharब्यावर , 25 फरवरी। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत तीसरे दिन शिक्षण संस्थानों में व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किये जाकर विद्यार्थियों एवं युवा पीढ़ी को जागरूक एवं सावचेत किया गया, इस मौके पर 26 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के मुख्य विषय: ’’ सुरक्षा केवल नारा नहीं बल्कि यह है जीवन जीने का एक तरीका ’’ के बारे में विभाग की ओर से विद्यार्थी समुदाय को महत्वपूर्ण एवं प्रेरक जानकारी से अवगत कराया गया।
डीटीओ टी0सी0मीणा ने उक्त जानकारी दी। डीटीओ श्री मीणा के अनुसार सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सैकण्ड्री स्कूल ब्यावर में कार्यालय की परिवहन उप निरीक्षक श्रीमती मुकुन्द राठौड़ एवं स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती श्रेया थानवी ने सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान दिया।
इसी तरह जी.डी.ए. सीनियर सैकण्ड्री स्कूल में डीटीओ कार्यालय के परिवहन निरीक्षक जाकिर हुसैन ने सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान दिया, साथही विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी प्रेरक व्याख्यान दिया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत गुरूवार एवं शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम
डीटीओ टी0सी0मीणा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत गुरूवार 26 फरवरी को राजकीय पटेल सीनियर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसमें निबन्ध प्रतियोगिता, चित्राकला प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता से संबंंिधत गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरूवार को शहर के प्रमुख मार्गाे पर सड़क सुरक्षा बैनर व पोस्टर लगाएं जाएंगे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार 27 फरवरी को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त सहयोग से चैंकिंग एक्टिविटीज़ होंगी। इनमें सामान्य मोटर वाहन चैकिंग यथा पीयूसीसी, फिटनेस, नम्बर प्लेट, बाल-वाहिनी चैंकिंग आदि से संबंधित कार्यवाही की जाएगी।

पुरूस्कार वितरण एवं समापन समारोह
जिला परिवहन अधिकारी टी0सी0मीणा के अनुसार शनिवार 28 फरवरी को सायं 4 बजे नगर के राजकीय पटेल सीनियर विद्यालय के सभा भवन में विधिवत् रूपसे सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह दौरान साप्ताहिक गतिविधियांे एवं प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा। –00–

जवाजा में होगी आज जनसुनवाई
ब्यावर, 25 फरवरी। जवाजा पंचायत समिति मुख्यालय स्थित सभागार में गुरूवार फरवरी को प्रातः 11 बजे से जन सुनवाई शुरू होगी। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी भी आएंगे। एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार जनसुनवाई कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अजमेर द्वारा की जाएगी। संबंधित सभी विभागीय अधिकारीगण नियत समय पर जनसुनवाई कार्यक्रम में आवश्यक रूपसे उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!