स्मार्ट सिटी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है मास्टर प्लान
स्मार्ट सिटी योजना के लिए 19 कोर ग्रुप गठित

अजमेर, 26 फरवरी। संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर ने कहा कि अजमेर शहर का मास्टर प्लान आगामी 20 वर्ष की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। मास्टर प्लान में स्मार्ट सिटी योजना के प्रावधानों को रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना का क्रियान्विती कार्य शुरू होने के 10 वर्ष में हो जाएगी। फिलहाल विजन डाॅक्यूमेन्ट तैयार किया जा रहा है। इसके आधार पर विस्तृत कार्य योजना (डी.पी.आर.) तैयार होगी। विजन डाॅक्यूमेन्ट तैयार करने के लिए फिलहाल 19 सब ग्रुप गठित किए गए हैं। यह ग्रुप शहर विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे जिन्हें डी.पी.आर. में शामिल किया जाएगा।
संभागीय आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी योजना के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. भटनागर ने यह बात गुरूवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्राकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना तब तक सफल नहीं मानी जाती जब तक कि उसका आमजन से जुड़ाव ना हो। स्मार्ट सिटी योजना अजमेर के विकास और उज्जवल भविष्य से जुड़ी है। इसे जनांदोलन बनाना होगा।
डाॅ. भटनागर ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना में अजमेर के साथ ही पुष्कर एवं किशनगढ़ को भी शामिल किया जा रहा है। अजमेर का मास्टर प्लान आगामी 20 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर वर्ष 2033 तक केे लिए तैयार किया जा रहा है। वहीं पुष्कर एवं किशनगढ़ का मास्टर प्लान 2031 तक के लिए बनाया गया है। अजमेर का मास्टर प्लान स्मार्ट सिटी योजना को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए डी.पी.आर. में प्रावधान रखे जाएंगे। इस कार्य से शहर की सौ प्रतिशत जनता को जोड़ना होगा। अजमेर को हैरिटेज सिटी के रूप में भी चयनित किया गया है। इसके लिए डी.पी.आर. तैयार की जा चुकी है। प्रथम चरण के लिए 40.4 करोड़ रूपए मिले हैं। प्र्रथम चरण में जगतपिता ब्रह्मा मन्दिर, पुष्कर सरोवर के 52 घाट, अजमेर में बारादरी, सुभाष उद्यान एवं पारसी समाज के अग्नि मन्दिर को शामिल किया गया है।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत विजन डाॅक्यूमेन्ट तैयार करने के लिए 19 सब ग्रुप बनाए गए हैं। इनमें यातायात एवं ट्रेफिक मैनेजमेन्ट, पेयजल एवं स्टार्म वाटर मैनेजमेन्ट, सीवरेज, सेनीटेशन व साॅलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट, बिजली, वाई फाई कनेक्टीविटी व टेलिफोन कनेक्शन, हैल्थ केयर, प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा, डिजास्टर मैनेजमेन्ट, स्थानीय योजना, नवाचार, दरगाह क्षेत्रा विकास, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, हैरिटेज विकास, सिटी होटीकल्चर, प्रचार-प्रसार, युवा मामले एवं खेल, पर्यटन विकास एवं पुलिस सुरक्षा सब ग्रुपों का गठन किया गया है। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों द्वारा विभिन्न सुझाव दिए गए। इन सभी सुझावों को विजन डाॅक्यूमेन्ट में शामिल किया जाएगा।
पत्राकार वार्ता में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री रमेश चन्द सोलंकी, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी उपस्थित थे।