डिस्काॅम की महिला अभियंता भी हर कार्य में अग्रणी

अजमेर। आज के संचार क्रांति के युग में जहां पुरूष काफी आगे निकल गया हैं, वहींमहिलाएं भी कम नहीं हैं। वे भी आज हर क्षेत्रा में अग्रणी भूमिका अदा कर रही हैं। कोई समय थाजब तकनिकी क्षेत्रा में पुरूष ही सर्वे सर्वा हुआ करता था लेकिन आज महिला भी पुरूषों के समकक्षअपनी श्रेष्ठ भूमिका अदा कर रही है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम की ही ले। यहां पहले पुरूष अभियंता ही हर क्षेत्रा में कार्य करतेनजर आते थे। लेकिन इस क्षेत्रा में महिलाओं ने भी अपनी कार्य शैली से सबको प्रभावित किया है।वे आज जिस लक्ष्य को हांसिल करने का बिड़ा उठा लेती है उसे पुरा करके ही छोड़ती है।

सुश्री शर्मिला
सुश्री शर्मिला

अन्तर्राष्ट्र्ीय महिला दिवस के इस अवसर पर हम अजमेर डिस्काॅम के कुछ महिला कनिष्ठअभियंताओं के बारे में बताएगें जो आज हर लक्ष्य को पुरा करने में जी जान से जूटी हुई हैं।
झुंझुनूं वृत्त के खेतड़ी नगर सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत सुश्री शर्मिला कुमारी की बातकरें तो इस महिला अभियंता ने विशेष दक्षता से कार्य करते हुए अपने क्षेत्रा में स्थायी रूप से कटेविद्युत कनेक्शनों की जांच की तो पाया कि 42 विद्युत कनेक्शन जो स्थायी रूप से कटे हुए हैं, उसस्थान पर अन्य विद्युत कनेक्शन जारी किए हैं । इन्होंने इसकी रिपोर्ट तत्काल वसूली हेतुसहायक अभियंता को भिजवाई। इस महिला अभियंता ने गत एक माह के दौरान 75 विद्युत चोरीके प्रकरणों की वीसीआर भरी तथा फरवरी में विद्युत चोरी की पांच एफआईआर दर्ज कराई।
सुश्री शर्मिला कुमारी द्वारा कृषि कनेक्शनों विद्युत भार की जांच की एवं 201 कृषि विद्युत कनेक्शनोंमें 753 एचपी विद्युत भार बढ़ा हुआ पाया जिसकी रिपोर्ट दी। इसी प्रकार फरवरी माह में इसकनिष्ठ अभियंता द्वारा राजस्व वसूली अभियान के दौरान उनके क्षेत्रा की राजस्व वसूली 102प्रतिशत की।

सुश्री बबीता
सुश्री बबीता

इसी प्रकार सीकर वृत्त के पीपराली उपखण्ड़ में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता सुश्री बबीता भी अपनेकार्य क्षेत्रा में पीछे नहीं हैं। इन्होंने भी गत माहों में राजस्व वसूली एवं टीएण्डडी लोसेज को कमकरने में उत्कृष्ट कार्य किया है। वहीं इनको सतर्कता जांच के लिए दिए गए लक्ष्यों को शत प्रतिशतपूर्ण किया है। इन्होंने महिला होने के बावजूद भी कठिन ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर निगम हितमें कार्य किया।
सुश्री बबीता ने गत दिनों सीकर में आयोजित निगम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा महिला कर्मचारियों को खेलों के प्रति जागरूक किया।
आज अन्तर्राष्ट्र्ीय महिला दिवस के अवसर पर ऐसी महिला अभियंताओं के कार्यो को जितनासराहा जाए, कम है।

error: Content is protected !!