चेटीचण्ड जुलूस से सम्बन्धित आवष्यक बैठक

jhulelalअजमेर। सिन्धी समाज के इष्ट देव श्री झुलेलाल जी की जयन्ति चेटीचण्ड के अवसर पर शहर में निकाले जाने वाली शोभायात्रा के सिलसिले में आगामी मंगलवार 10 मार्च सांय 06 बजे पडाव स्थित संत कंवरराम धर्मषाला में एक आवष्यक बैठक आयोजित की गयी है।
यह जानकारी देते हुए अजमेर पुज्य सिन्धु पंचायत महासमिति के अध्यक्ष हरी चन्दनानी ने बताया कि इस बैठक में समाज के सभी संस्थाओं एवं पंचायतों के प्रतिनिधियों व समाज के प्रबुध व्यक्ति एवं शोभायात्रा में भाग लेने वाली समस्त झांकियों के सेवाधारियों को आमंत्रित किया गया है।
हरी चन्दनानी
अध्यक्ष,
अजमेर पुज्य सिन्धु पंचायत महासमिति
मों. 9649750811
error: Content is protected !!