स्वच्छ पुष्कर स्वस्थ पुष्कर का सन्देश लेकर तीर्थनगरी पुष्कर में कपालेश्वर तिराये से उपखंड अधिकारी संजय कुमार माथुर तहसीलदार गजराजसिंह पालिका अध्यक्ष कमल पाठक सफाई अभियान का शुभारम्भ किया इस अवसर पर पार्षद महेश पाराशर जयनारायण दगदी कमल रामावत पालिका उप अध्यक्ष मुकेश कुमावत गजेंदर बाकोलिया मदन सांखला जीवन पाराशर कमल उर्फ़ जैकी पाराशर अरुण वैष्णव सहित पालिककर्मचारी और कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
अरुण पाराशर
