राधाकिशन आहूजा अध्यक्ष, नरेश रावलानी सचिव

IMG-20150308-WA0012पूज्य सिंधी पंचायत संस्था पंचशील नगर की चुनाव अधिकारी सुरेश बबलानी की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यकारिणी गठित हुई। कार्यकारिणी में राधाकिशन आहूजा अध्यक्ष, नरेश रावलानी सचिव, मोहन चेलानी उपाध्यक्ष, गोपाल लखानी कोषाध्यक्ष, शोभराज विधानी सहकोषाध्यक्ष तथा अजीत मूलचंदानी को सहसचिव चुना गया।

error: Content is protected !!