पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक आयोजित

अजमेर, 9 मार्च। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि विभाग विशेष स्वच्छता अभियान को सफल को बनाने हेतु आपसी समन्वय से सम्मिलित प्रयास करें।
डाॅ. मलिक आज जिला कलेक्टेªट सभागार में पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज 9 मार्च से आगामी 27 मार्च तक आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान के संबंध में आमजन को जागरूक कर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे तो सफाई व स्वच्छता के लक्ष्यों की प्राप्ति की जा सकेगी। जनसहभागिता के अभाव के अभाव में स्वच्छता के लक्ष्यों की प्राप्ति संभव नही है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि वह शहर के हेरिटेज स्वरूप को संरक्षित रखते हुए अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने में अपना योगदान दें। आमजन, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सभी मिलकर सम्मिलित प्रयास करेंगे तो शहर को सुन्दर व स्वच्छ बनाया जा सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने नगर-निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग व अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से सफाई व स्वच्छता संबंधी कार्ययोजना की जानकारी ली। जिस पर नगर निगम आयुक्त श्री नारायण लाल मीणा ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शहर के प्रवेश मार्गों से कचरा व मलबा उठवाया गया है। अभियान में अतिरिक्त जेसीबी, टेªक्टर के माध्यम से विभिन्न स्थानों से मलबा उठवाया जा रहा है, साथ ही सफाई भी की जा रही है। श्री मीणा ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कई स्थानों पर सडकों की मरम्मत व रोड कटिंग करने बाद व्यवस्थित समतलीकरण नही किया गया है, और मलबा छोड दिया गया है। जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। कलक्टर डाॅ. मलिक ने एवीवीएनएल व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ठेकेदारों को पाबन्द करें कि सडकों की कटिंग के बाद व्यवस्थित समतलीकरण करें एवं मलबा उठवाएं।
कलक्टर डाॅ. मलिक ने खाइलेंड में पार्किंग स्थल चिन्ह्ति करने, कचहरी रोड स्थित जीआरपी मैदान को पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने हेतु रेलवे को प्रपोजल प्रस्तुत करने, पुरानी मण्डी में बन्द पडे आबकारी ठेके के स्थान पर सुलभ शौचालय विकसित करने के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने रामगंज, वैशालीनगर, माकडवाली रोड, पुष्कर रोड, ट्राम्बे त्रिलोकनगर में सडकों की कटिंग से होने वाली समस्याओं का शीघ्र निदान करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए। साथ ही अजमेर किले के समीप स्थित यातायात कार्यालय के सामने से बिजली के पोल हटाने एवं महावीर सर्कल पर नाला निर्माण के अधूरे कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित विभिन्न विभागों के 1761 प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देश देते हुए बताया कि पोर्टल पर नगर निगम के 130, अजमेर विकास प्राधिकरण के 32, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 151, एवीवीएनएल के 51, जिला परिषद के 4, सीएमएचओ के 8 एवं महिला व बाल विकास विभाग के 10 प्रकरण लंबित है। विभाग उक्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें, साथ ही प्रकरणों के निस्तारण हेतु की गई कार्यवाही की साप्ताहिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत करे।
डाॅ. मलिक ने स्वाइन फ्लू से बचाव व रोकथाम के उपायों एवं अस्पताल में सफाई व्यवस्था संबंधी जानकारी ली। जिस पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचंदानी ने बताया कि जिले में स्वाइन फ्लू की रोकथाम व बचाव हेतु प्रभावी इंतजाम किए गए है। टेट्रावेलंेट वैक्सीन, टेमिफ्लू की दवा, मास्क की पर्याप्त उपलब्धता है। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पूर्व सफाई ठेकेदार द्वारा नए ठेकेदार के कार्य में बाधा डाली गई थी, लेकिन नगर निगम के सहयोग से समस्या का समाधान कर लिया गया है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध कनेक्शन पर विविध टीमों के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है। बीते सप्ताह 18 अवैध कनेक्शन हटाए गए। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. गुलाब जिन्दल ने बताया कि फुट एंड माउथ रोग संबंधी प्रोजेक्ट के तहत जिले में अब तक कुल 2 लाख से अधिक वैक्सीन लगाई गई है।
इस अवसर पर अन्य विभागों के कार्याें की प्रगति की भी समीक्षा की गई एवं निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री बंशीलाल मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।