स्नेह षिविर के प्रति गंभीर रहे आंगनबाडी केन्द्र टीम- केषावत

किषोरियो को जानकारी देते समाजसेवी रणजीतसिंह
किषोरियो को जानकारी देते समाजसेवी रणजीतसिंह

 

महिला दिवस पर विजेताओ को सम्मानित करते अतिथि।
महिला दिवस पर विजेताओ को सम्मानित करते अतिथि।

सापला। समीपस्थ ग्राम जालिया स्थित आंगनबाडी केन्द्र पर कुपोषण की षिकायत वाले बच्चो के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित स्नेह षिविर का सोमवार को आरोग्य प्लस परियोजना अंराई ब्लॉक कार्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने अवलोकन किया। कार्यकर्ता षहनाज बानो ने बताया कि केन्द्र पर केषावत ने बच्चो को दिये जा रहे विषेष पोषाहार की जांच की एवं बच्चो के परिजनो से भी चर्चा की। परिजनो को इस षिविर का लाभ लेने पर विषेष जोर दिया। षिविर में कोमल, लव एवं कुष को विषेष पोषाहार दिया गया। केन्द्र पर पोषाहार वितरण पर भी जानकारी ली। केन्द्र पर उपस्थित बच्चो से चर्चा कर षाला पूर्व षिक्षा की भी जानकारी ली। बच्चो की साफ-सफाई रखने का निर्देष दिया। केन्द्र पर ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक एवं टीकाकरण आदि पर भी जानकारी ली। आंगनबाडी केन्द्रो की समीक्षा करने एवं पंचायत से सहयोग के संदर्भ में आगामी सप्ताह में पंचायत कार्यालय सुपां में बैठक आयोजित होगी जिसमें केन्द्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का सुझाव भी दिया गया।

महिलाएं भी संकल्प लें – केषावत

आंगनबाडी केन्द्र पर स्नेह षिविर का अवलोकन करते केषावत
आंगनबाडी केन्द्र पर स्नेह षिविर का अवलोकन करते केषावत

 

बच्ची के मांॅ से चर्चा करते हुए केषावत
बच्ची के मांॅ से चर्चा करते हुए केषावत

सापला। म्हिलाओ को भी संकल्प लेना चाहिए कि वे हर हाल में महिलाओ की मदद करने में पिछे नही हटेगी उक्त विचार रखे समाजसेवी रणजीतसिंह केषावत ने। बालापुरा स्थित प्रेरणा केन्द्र पर षाम को महिला दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। रघुवीर प्रसाद मेंघवंषी ने बताया कि किषोर किषोरियो की षिक्षा और विकास परियोजना के तत्वाधान में केन्द्र पर महिला दिवस पर चम्मच दौड,रस्साकस्सी एवं गुब्बारा फोडो प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें विजेता रही किषोरियो एवं महिलाओ को जिला परिषद सदस्य सुखदेव एवं अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिषा संस्था से रणजीतसिंह केषावत ने संदर्भ प्रदान करते हुए महिलाओ एवं किषोरियो को महिला सषक्तिकरण पर जानकारी प्रदान की एवं उन्हे घर-परिवार में प्रेममय माहौल रखने पर जोर दिया। रसाल देवी,मंजु देवी, दीपा आदि ने बताया कि उन्हे पहली बार अपनी बात रखने एवं मंनोरजंन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिला परिषद सदस्य ने किषोरियो को पढाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में प्रेरणा केनद्र प्रभारी सुभाष वैष्णव, दामोदर वैष्णव,भैरूलाल,संकुल प्रभारी रघुवीर प्रसाद,एवं दिषा संस्था के रणजीतसिंह ने अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर प्रसाद ने किया।

error: Content is protected !!