मतदाता फोटो पहचान पत्रा जुडेंगे आधार नम्बर से
ब्यावर, 9 मार्च। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में मतदाताओं के फोटो पहचान पत्रांे को आधार कार्ड नम्बर से जुड़वाने की दृष्टि से सोमवार को उपखण्ड अधिकारी द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ उपखण्ड कार्यालय मंे महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मदनलाल जीनगर ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राजनैनिक दलों के पदाधिकारियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई तथा उनसे आग्रह किया गया कि वे अपनी पार्टी से जुड़े बीएलए अभिकर्ता तथा एसडीएम (निर्वाचन शाखा) द्वारा क्षेत्रा में तैनात किये गए बीएलओ को सकारात्मक एवं वांछित सहयोग प्रदान करतेहुए निर्वाचन विभाग की मंशानुरूप मतदाताओं को उनके मतदाता पहचान पत्रा के नम्बर को आधार कार्ड के नम्बर से जुड़वाने हेतु अभिप्रेरित करेंगे ताकि मतदाता सूचियों को शुद्ध एवं सही बनाये की दिशा में समुचित मदद मिल सकंे। इस संबंध में मतदाताओं से प्रार्थना पत्रा आधार कार्ड की फोटो प्रति के साथ भरवाया जाएगा। दिनांक 20जनवरी 2015को अंतिम रूपसे प्रकाशित हुई मतदाता सूची में दर्शाये अनुसार इस प्रार्थना पत्रा में मतदाता का नाम, मतदाता सूची क्रमांक, मतदाता फोटो पहचान पत्रा नम्बर, आधार कार्ड नम्बर, ई-मेल आई.डी. व मोबाईल नम्बर की जानकारी अंकित करने के साथही मतदाता के हस्ताक्षर होंगे। संबंधित बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर जाकर मतदातासूची का भौतिक सत्यापन एवं शुद्धिकरण किया जाएगा। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस, आप, सीपीएम तथा सीपीआई आदि दलों से जुड़े स्थानीय पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं अपने सुझाव भी देते हुए समुचित सहयोग हेतु आश्वस्त भी किया। –00–
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
ब्यावर, 9 मार्च। तहसीलदार मदनलाल जीनगर की अध्यक्षता में सोमवार को उपखण्ड कार्यालय में विभागीय साप्ताहिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। विभिन्न विभागों की ओर से अधिकारियों ने साप्ताहिक विभागीय गतिवधियों की जानकारी से अवगत कराया। बैठक में नगर परिषद ओएस दुर्गालाल जाग्रत, बीसीएमओ डॉ.सीएल परिहार, एकेएच के चिकित्साधिकारी डॉ. साबिर हुसैन, पीडब्ल्यूडी के एईएन एसएस सलूजा, विद्युत के वीडी दुबे, सीडीपीओ की एलएस कविता डाबी, जल-संसाधन के ओपी मिश्रा, बीईईओ जीपी शर्मा, पीएचईडी के मुकेश महावर, पंचायतराज विभाग की ओर से प्रदीप गर्ग व चंचल अरोड़ा सहित अन्य विभागीय अधिकारी/प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज्र करायी और प्रशासन को विभाग द्वारा सप्ताह दौरान हुई प्रगति की समीक्षा करायी। नगर परिषद की ओर से स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी। पीएचईडी एईन मुकेश महावर ने बतायाकि जवाजा ब्लॉक की 36 ग्राम पंचायतों के तीन-तीन व्यक्तियों को हैण्डपम्प संबंधी प्रशिक्षण विभाग द्वारा 9 मार्च से प्रदान किया जा रहा है।इसके तहत ब्यावर शहर के आसपास वाली ग्राम पंचायतों हेतु गोविन्दपुरा स्थित कनिष्ठ अभियंता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागीय कार्यालय में तथा जवाजा से लगती ग्राम पंचायतों के व्यक्तियों हेतु पंचायत समिति जवाजा सभागार में जबकि टॉडगढ़ क्षेत्रा से लगती ग्रामपंचायतों के व्यक्तियों हेतु कुशल मिस़्त्राी धन्नाराम कतीरिया द्वारा टॉडगढ़ मुख्यालय पर हैण्डपम्प मरम्मत प्रशिक्षण प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गई है।
गुरूवार को ब्यावर में एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजन
ब्यावर, 9 मार्च। जिला उद्योग केन्द्र अजमेर के तत्वावधान में गुरूवार 12 मार्च को जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर में प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला उद्योग अधिकारी हरिकेश मीणा के अनुसार इस शिविर में राजस्थान वित्त निगम, रीको, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहेंगे जो नव उद्यमियों को उद्योग स्थापना हेतु मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
जिला उद्योग अधिकारी श्री मीणा ने बताया कि आयोजित होने वाले इस औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर मंें ईएम पार्ट-प्रथम एवं द्वितीय, ऑन लाईन आवेदन करने संबंधी जानकारी, आर्टीजनों केलिए परिचय पत्रा, दस्तकारों के लिए बाजार सहायता आवेदन पत्रा एवं 50 प्रतिशत ब्याज अनुदान के आवेदन पत्रा पात्रा अभ्यर्थियों के लिए तैयार किये जाएंगे। मुख्य मंत्राी स्वावलम्बन योजना 2010 के अन्तर्गत पूर्व में लाभान्वितों के 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं मुख्य मंत्राी स्वावलम्बन योजना 2013 के अन्तर्गत लाभान्वित युवाओं के 8 प्रतिशत ब्याज अनुदान आवेदन पत्रा तैयार कराये जाएंगे। साथही उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा स्पेशल कस्टमाईज़ पैकेज 2013 फोर टैक्सटाईल सैक्टर , राजस्थान निवेश सम्वर्धन योजना 2014, खाद्य प्रसंस्करण अनुदान योजना एवं कृषि प्रसंस्करण एवं कृषि व्यवसाय प्रोत्साहन नीति-2010 के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।