अजमेर, 10 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत मंगलवार को विभिन्न वृत्तांे के 84 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 60 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 88 लाख 29 हजार 376 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 10 मार्च को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में भीलवाड़ा वृत्त में 25 स्थानों पर जांच कर 13 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 55 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया जबकि नागौर वृत्त में 18 स्थानों पर जांच कर 13 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर एक लाख 97 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं में 9 स्थानों पर जांच कर 6 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 66 हजार 247 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि सीकर वृत में 11 स्थानों पर जांच कर 10 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 83 लाख 10 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया वही चित्तौड़गढ़ में 7 स्थानों पर जांच कर 5 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 30 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। साथ ही डूंगरपुर में 5 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 46 हजार 129 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा राजसमंद में 9 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर एक लाख 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी दिन विभिन्न वृत्तों में कुल 37 मोबाइल टावरों की भी जांच की गई।
—000—
3 लाख 34 हजार 868 बन्द एवं खराब मीटर बदलें
अजमेर, 10 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे में चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक कुल 3 लाख 34 हजार 868 बन्द एवं खराब मीटर बदल कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई हैं।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि बदले गए मीटरांे में 2 लाख 84 हजार 227 मीटर सिंगल फेस के तथा 50 हजार 641 मीटर थ्री फेस के है। उन्हांेने बताया कि सिंगल फेस के बदले गए मीटरों मे सीकर सर्किल मंे 34 हजार 553 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 33 हजार 773 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 30 हजार 563 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 29 हजार 911 मीटर, उदयपुर सर्किल में 25 हजार 90 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे 23 हजार 959 मीटर, डूंगरपुर सर्किल मंे 22 हजार 764 मीटर, नागौर सर्किल मंे 21 हजार 127 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल मंे 16 हजार 658 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 16 हजार 202 मीटर, राजसमन्द सर्किल मंे 15 हजार 146 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 14 हजार 481 मीटर बदले गए है।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि थ्री फेस के बदले गए मीटरों में 50 हजार 641 मीटर है। इनमें से चितौड़गढ़ सर्किल मंे 10 हजार 99 मीटर, उदयपुर सर्किल मंे 6 हजार 174 मीटर, सीकर सर्किल में 5 हजार 701 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 5 हजार 372 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 4 हजार 930 मीटर, नागौर सर्किल में 3 हजार 391 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 3 हजार 251 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 2 हजार 849 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे 2 हजार 378 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 2 हजार 354 मीटर, डूंगरपुर सर्किल मंे 2 हजार 353 मीटर तथा प्रतापगढ़ सर्किल में एक हजार 789 मीटर बदले गए हंै।