सीनियर सैकण्डरी और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाएं 12 मार्च से

bser 450अजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाएं कल गुरूवार 12 मार्च से प्रारम्भ हांेगी और 7 अप्रेल को समाप्त हांेगी। सैकण्डरी और प्रवेषिका की परीक्षाएं 19 मार्च से प्रारम्भ होंगी और 30 मार्च को समाप्त होंगी। अखिल भारतीय इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुये सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 31 मार्च को ही समाप्त हो जाएंगी। इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के संवेदनषील व अतिसंवेदनषील परीक्षा केन्द्रों पर सभी परीक्षा कक्षों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये गए हैं। इसी प्रकार बोर्ड के सभी उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्रों और उन केन्द्रों के परीक्षा कक्षों को सी.सी.टी.वी. की निगरानी में रखा गया है। इनका सीधा नियन्त्रण बोर्ड कार्यालय में स्थापित किया गया है। इस वर्ष नियमित परीक्षार्थी के सत्रांक ऑन लाईन भरवाये गए हैं। इस परीक्षा हेतु परीक्षार्थिंयों के मुद्रित प्रवेष पत्र विद्यालयों को नहीं भेजे गये हैं। बोर्ड द्वारा सभी विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा के प्रवेष पत्र बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध कराये गये हैं, जहाँ से वे डाउनलोड कर प्रमाणित करने के पष्चात् पात्र विद्यार्थिंयों को वितरित करेंगे। इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में प्रविष्ट होने वाले सभी परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन-पत्र ऑनलाईन भरवाये गये हैं।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी.एल.चौधरी ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के लिये कुल 19 लाख 46 हजार 910 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं, जो गत वर्ष की तुलना में 81, 804 अधिक हैं। सैकण्डरी परीक्षा के लिए कुल 11 लाख 6 हजार 357, सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के लिए 8 लाख 27 हजार 48, प्रवेषिका परीक्षा के लिए 8 हजार 745 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 4 हजार 760 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए हैं। इनमें 11 लाख 67 हजार 69 छात्र हैं और 7 लाख 79 हजार 841 छात्राएं हैं।

उन्होंनेे बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के लिये कम से कम दूरी तय करनी पडे़ इस दृष्टि से इस वर्ष 50 नये परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इस वर्ष कुल 5 हजार 254 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें से 4 हजार 395 परीक्षा केन्द्रों के प्रष्न-पत्र पुलिस थानों एवं 332 परीक्षा केन्द्रों के प्रष्न-पत्र पुलिस चौकी पर रखे जाएंगे। 48 परीक्षा केन्द्रों के प्रष्न-पत्र पुलिस लाईन में रखे जाएंगे तथा 146 परीक्षा केन्द्रों के प्रष्न-पत्र नोडल केन्द्रों पर रखे जाएंगे। 333 परीक्षा केन्द्रों के प्रष्न-पत्र उन्हीं परीक्षा केन्द्र पर रखे जायेंगे, जहांॅं 24 घण्टे सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। राज्य में 61 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनषील तथा 37 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनषील परीक्षा केन्द्रों के रूप में चिन्हित किया गया है। संवेदनषील व अतिसंवेदनषील परीक्षा केन्द्रों के सभी परीक्षा कक्ष सी.सी.टी.वी. कैमरों की जद में रहेंगे। इन केन्द्रों पर उपयुक्त पुलिस बल तैनात करने, पुलिस के द्वारा नियमित पैट्रोलिंग करने तथा अन्यत्र अवष्यकता हेतु जिला मुख्यालयों पर भी आरक्षित पुलिस बल हर समय उपलब्ध रखे जाने का निर्णय उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति ने लिया है।

 

प्रो. चौधरी ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान अनुचित साधनों एवं नकल पर पूर्णतः अंकुष लगाने की दृष्टि से पर्याप्त संख्या मंे उड़नदस्ते लगाये गए हैं। बोर्ड स्तर पर 60 विषेष उड़नदस्ते भी तैनात किए गए हैं। दो महिला विषेष उड़नदस्ते भी गठित किये गए हैं। प्रदेष की सभी दो तहसीलों के मध्य एक-एक उड़नदस्ते को तैनात किया गया है। सभी जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को निर्देषित किया गया है कि वे अपने जिले में प्रष्न-पत्रों के वितरण संबंधी कार्य के प्रभावी सुपरविजन हेतु पुलिसथानों, पुलिस चौकियों, नोडल परीक्षा केन्द्रों और एकल परीक्षा केन्द्रों पर पेपर को-ऑर्डिनेटर्स की आवष्यक रूप से नियुक्ति करें। ये पेपर को-ऑर्डिनेटर्स षिक्षा विभाग में कार्यरत अथवा सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी होंगे। एकल परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त ऐसे व्यक्ति पेपर को-ऑर्डिनेटर्स कम माइक्रोऑब्जर्वर्स के रूप में भी कार्य करेंगे। ये प्रष्न-पत्र वितरण कार्य के साथ-साथ केन्द्र पर परीक्षा की गतिविधियों का भी अवलोकन करेंगे।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड ने परीक्षार्थियों को नकल व अनुचित साधनों के संबंध में दण्ड के प्रावधानों से अवगत कराने के लिये प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर नकल की रोकथाम संबंधी पोस्टर प्रेषित किये गए हैं। ये पोस्टर परीक्षा-कक्षों में लगाये गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं के लिये राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 1992 लागू होगा। इसके तहत प्रष्न-पत्रों का प्रकटन, काट-छाँट कर उनका प्रकाषन अथवा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर तीन वर्ष तक का कारावास अथवा दो हजार तक का जुर्माना अथवा दोनों से दंडित किया जा सकेगा। परीक्षा केन्द्रों से 100 मीटर की परिधि में मोबाईल फोन का प्रयोग निषेध होगा। किसी भी परीक्षार्थी या अन्य व्यक्ति को मोबाईल फोन, डिजिटल डायरी, पेजर इत्यादि इलैक्ट्रॉंनिक उपकरणों के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवेष नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में नियुक्त कोई भी कर्मचारी या वीक्षक भी परीक्षा केन्द्र में अपने साथ मोबाईल या इलेक्ट्रोनिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे।

जोधपुर, बाड़मेर, सवाईमाधोपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनॅंू, दौसा तथा करौली जिलों के सभी शत्-प्रतिषत परीक्षा केन्द्रों पर प्रष्न-पत्रों की अलमारी से प्रष्न-पत्र निकालने से लेकर केन्द्र पर खोलने, वितरण एवं परीक्षा व्यवस्था आदि की प्रतिदिन वीडियोग्राफी कराई जायेगी। इन जिलों के जिन परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये गए हैं, उन केन्द्रों पर वीडियोग्राफी नहीं होगी। अन्य जिलों में एक मास्टर उड़नदस्ते के साथ वीडियोग्राफी की व्यवस्था के निर्देष जारी किये गए हैं। यह वीडियो शूटिंग दल प्रतिदिन अचानक किसी भी परीक्षा केन्द्र पर पहुॅचकर अलमारी से प्रष्न-पत्र निकालने से लेकर खोलने, वितरण करने की व्यवस्था को शूट करेगा तथा केन्द्र की परीक्षा व्यवस्था का भी फिल्मांकन करेगा। परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त कक्ष लगाना, हॉस्टल चलाना, तथा कोचिंग कक्षाएं आयोजित करने पर पूर्णतः पाबंदी होगी। परीक्षा काल में परीक्षा केन्द्र पर इंटरनेट और फैक्स के उपयोग पर पाबंदी होगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की समस्या के त्वरित निवारण हेतु बोर्ड कार्यालय में 7 मार्च से केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है। बोर्ड का केन्द्रीय कंट्रोल रूम प्रातः 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक तीन पारियों में परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। बोर्ड कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0145-2628499, 2631310, 2631314, 2622877 एवं फैक्स नम्बर 0145-2627394 हैं। कंट्रोल रूम में प्राप्त षिकायत का इन्द्राज कर उसकी क्रम संख्या षिकायतकर्ता को दी जायेगी ताकि षिकायतकर्ता उस क्रम संख्या से अपनी सूचना प्राप्त कर सके। इसी प्रकार सभी षिक्षा उप निदेषक (माध्यमिक) और प्रत्येेक जिले में जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के कार्यालय में भी कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। इन कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर वही होगा जो जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) के कार्यालय का है।

इस वर्ष बोर्ड ने प्रष्न-पत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व दिया है। जिन परीक्षा केन्द्रों के प्रष्न-पत्र एकल और नोडल केन्द्रों पर रखे जायेंगे वहॉं चौबीसों घण्टे सुरक्षा के लिये विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ होमगार्ड की भी तैनाती की गई है। बोर्ड की सभी परीक्षाओं में एकल प्रष्न-पत्र होंगे और परीक्षा आयोजन के दिन ही राज्य के सभी जिलों के बोर्ड उŸार पुस्तिका संग्रहण केन्द्रांें से उŸार पुस्तिकाएॅं अजमेर स्थित माध्यमिक षिक्षा बोर्ड कार्यालय में मंगवा ली जाएंगी।

परीक्षा संबंधी सभी सूचनाएॅं बोर्ड की इन्टरनेट वेबसाइट www.rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थी इस वेबसाइट पर लॉग ऑन कर स्वंय का एवं पिता का नाम दर्ज कर अपना परीक्षा नामांक, परीक्षा केन्द्र और विषय की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस वेबसाईट पर परीक्षा की समय सारिणी और अन्य सभी सूचनाएॅं उपलब्ध हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने सभी केन्द्राधीक्षकों व वीक्षकों से आग्रह किया है कि वे प्रष्न-पत्रों के लिफाफों को खोलने में पूर्णतः सावधानी बरतें। प्रष्न-पत्र का लिफाफा खोलने से पूर्व उस पर अंकित तिथि, वार एवं विषय का परीक्षा कार्यक्रम से मिलान करें। प्रष्न पत्रों के कागज के लिफाफे के अन्दर एक प्लास्टिक का लिफाफा है, जिस पर एक पारदर्षी खिड़की बनी है। केन्द्राधीक्षक इसमें विषय देखकर सत्यापन करने के पष्चात् इस लिफाफे को खोलें। परीक्षा कार्यों में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!