अजमेर। सिन्धी समाज के इष्ट देव श्री झूलेलाल की जयन्ती चेटीचंड महोत्सव धूम धाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर देहली गेट स्थित झूलेलाल धाम में चार दिवसीय मेले का आयोजन होगा।यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहब मन्दिर के सेवा ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौगानी ने बताया कि 20 मार्च 2015 को शाम 5 बजे ध्वजारोहण होगा, 21 मार्च प्रातः 6 बजे आरती के बाद हाथ प्रसादी, 10 बजे ज्योति प्रज्जवलित करके बहराना साहब की पूजा अर्चना व आखो अर्पित कर दोपहर 2 बजे विशाल शोभायात्रा का शुभ आरम्भ संत महात्माओं के आशरवाद और गणमान्य व्यक्तियों के मोजुदगी में होगा। इस शोभायात्रा में श्री झूलेलाल की मूर्तियों का नगर भ्रमण लगभग 50 मनमोहक झांकियों के साथ होगा। यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई रात्री 10 बजे गंज स्थित गुरूद्वारे के पास विसर्जित होगी। 22 मार्च को झूलेलाल धाम में दोपहर 1 बजे आम भण्डारा शाम 5 बजे भजन कीर्तन के बाद बहराणा साहब की सवारी छेज व डांडया के साथ क्षेत्र का भ्रमण,रात्री 10 बजे झूलेलाल धाम स्थित बालम्बो साहिब कुआ पर ज्योति की परवानी होगी। 23 मार्च को प्रातः आरती होगी 10 बजे पल्लव अरदास के बाद छेज डांडिया और प्रसाद वितरण कर मेला समाप्ति होगा। शुक्रवार 13/3/2015 को झूलेलाल धाम में जनरल मीटिंग करके मेला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सलाहकार कमेटी, प्रशासिनक व्यवस्था कमेटी, जुलुस मैनेजमेन्ट कमेटी, परिवहन कमेटी, भंडारा कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें मुख्य संरक्षक वासुदेव देवनानी शिक्षा राज्य मंत्री राजस्थान सरकार को बनाया गया है इस मोके पर दौलतराम पमनानी, संयोजक प्रभु लौगानी, जयकिशन पारवानी, हरीश हिंगोरानी, हेमनदास छबलानी, प्रकाश टहलयानी, तुलसी सोनी, रमेश चेलानी, संतोष भवनानी सहित सिन्धी समाज के लोग मौजूद रहे।
विजय कुमार हंसराजानी
