आकोडिय़ा में शत प्रतिशत शौचालय का लक्ष्य

एसडीएम ने बैठक लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक
a1अरांई। समीपवर्ती ग्राम पंचायत आकोडिया में स्वच्छ भारत मिशन के तहत् शत प्रतिशत शौचालय निर्माण को लेकर उपखण्ड अधिकारी ने कर्मचारियों की बैठक आयोजित की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम पंचायत आकोडिया को विभाग द्वारा शौचालय निर्माण के लिए तीन लाख रूपये की राशि का चैंक सौंपा। वहीं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत आकोडिया ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण के लिए प्रोतसाहित किया। विकास अधिकारी सीमा कौशल ने ग्रामीणों को अभियान से लाभान्वित होने की प्रक्रिया की ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। वहीं सरंपच करतार मेघवंशी व ग्रामसेवक घनश्याम चन्देल ने उपखण्ड अधिकारी जाट को निर्मित शौचालय व प्रगतिर शौचालयों की स्थिति से अवगत कराया। सरपंच करतार मेघवंशी ने बताया कि अभियान के तहत् ग्राम पंचायत में कुल ६१७ परिवारों द्वारा आवेदन किये गये है। बैठक के दौरान १५ लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चैक वितरण किये गये। सहायक अभियन्ता अमित माथुर, अभियान के ब्लॉक कार्र्डिनेटर आलोक छीपा, पटवारी सांवरलाल जाट, तकनीक ी सहायक कर्मचारी निर्मल कुमार व सुरेन्द्र शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!