महिलाओं ने ली स्वच्छता की षपथ
स्यार। अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। गांव को स्वच्छ-एवं सुन्दर बनाने के लिए गुरूवार को ग्राम सापुन्दा स्थित आंगनबाडी केन्द्र पर टीकाकरण दिवस के दौरान महिलाओ ने स्वच्छता की षपथ ली। आरोग्य पल्स परियोजना अंराई ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिलाओ को स्वच्छता का महत्व समझाया एवं घर में षौचालय को महिलाओ के लिए वरदान बताया। एएनएम सुषिला चौहान ने केन्द्र पर उपस्थित महिलाओ को स्वच्छता की षपथ दिलवायी। केषावत ने उन्हे टीकाकरण करवाने,पोषाहार लेने,षौचालय निर्माण करवाने एवं महिलाओ का साथ देने आदि के लिए प्रेरित किया। इसके पष्चात ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल एवं पोषण की बैठक भी आयोजित हुई जिसमें आ.बा.केन्द्र पर नई गर्भवती महिलाओ का पंजीयन करवाने व षौचालय निर्माण के लिए पंचायत में आवेदन करवाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान 18 महिलाओ एवं बच्चो की जांच एवं टीकाकरण किया गया। महिलाओ को आयरन की गोलिया एवं पोषाहार की थैलिया भी वितरीत की गई। कार्यक्रम में चन्द्रकांता पारीक, हेमा गुर्जर,अनिता वैष्णव,एएनएम सुषिला चौहान एवं रणजीतसिंह सहित गांव की तीस महिलाओ की भागीदारी रही। गतिवविधि का संचालन रणजीतसिंह केषावत ने किया।