गायों के आतंक से परेशान हो कर बंद की दुकानें

1112अजमेर। डिग्गी बाजार त्रेज्ञ में आवारा गायों द्वारा शनिवार को राहगीर 2 महिलाओं को सींग मारकर गम्भीर रुप से धायल कर देने से आक्रोशित स्थानीय दुकानदारों ने रविवार के अपनी दुकाने व प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया व कलक्टर, एसपी व नगर निगम के मेयर, सीईओ को ज्ञापन इस गम्भीर समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
डिग्गी बाजार जनरल ऐसोसियेशन के अध्यक्ष सदरदार बलजीतसिंह बालिया ने बताया कि पिछले कुछ समय से गुर्जर पाड़ा क्षेत्र के पशुपालक दूध निकालने के बाद गायों का सड़क पर लावारिश छोड़ देते हैं, इससे व कपड़ा मार्केट में दिनभर धूमकर व्यापारियों व ग्राहकों के लिए परेशानी पैदा करती है और इसी कारण इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटना होती रहती है। बालिया ने कहा कि शनिवार को भी कपड़ा मार्केट को सींग मारकर लावारिश गायों ने दो महिलाओं को सींग मारकर घायल कर दिया था, जिन्हें गम्भीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इससे क्षेत्र के व्यापारियों में भसंकर रोष व्याप्त है और अपने रोष को प्रशासन के समक्ष व्यक्त करने के लिए व्यापारियों ने रविवार को तीन घंटे के लिए अपने प्रतिष्ठान व दुकाने बंद रखकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया व इस समस्या के समुचित हल के वास्ते जिला कलक्टर, एसपी, निगम के सीईओ व मेयर को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर नगर निगम के सीईओ सी.आर. मीणा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि सोमवार को सभी पशुपालकों को निगम द्वारा पाबन्द किया जाएगा कि वह अपने पशु खुले बाजारों में नहीं छोड़े, अगर इसके बावजूद भी कोई आवारा पशु या गाय सड़कों पर घूमती पाई जाती है तो निगमकर्मी उसे पकड़कर कांजी हाऊस ले जाएंगे व पशुपालकों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
-विजय कुमार हंसराजानी

error: Content is protected !!