अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. मदार सब डिवीजन में गगवाना के कायमपुरा में बिना स्वीकृति लाईन व पोल शिफ्टिंग के मामले में अजमेर जोन के मुख्य अभियंता श्री बी. एस. रत्नू ने एक आदेश जारी कर कनिष्ठ अभियंता (गगवाना) श्रीमती पूजा आर्य तथा किशनगढ़ कार्यालय के हेल्पर द्वितीय श्री मोहम्मद इस्माईल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया हैं।
आदेश के तहत कनिष्ठ अभियंता का निलम्बन काल में मुख्यालय अधीक्षण अभियंता (अजमेर शहर वृत्त) तथा हेल्पर द्वितीय का मुख्यालय सहायक अभियंता (पवस) सावर किया गया हैं। इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अधिशाषी अभियंता (नगर खण्ड़-मदार) श्री वी. एस. शेखावत को जांच अधिकारी नियुक्त कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिफ्टिंग की जानकारी वेबसाईट पर-
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बिना स्वीकृति के लाईन शिफ्टिंग मामलें को काफी गम्भीरता से लेते हुए समस्त अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया है कि जब भी उनके क्षेत्रा में लाईन शिफ्टिंग का कार्य किया जाए उसकी जानकारी निगम की वेबसाईट पर अनिवार्य रूप से अपलोड़ करें। उन्होंने आम जन से आग्रह किया है कि यदि उनके क्षेत्रा में कहीं लाईन शिफ्टिंग का कार्य हो रहा हो तो उसकी जानकारी निगम की वेबसाईट से देख सकते हैं। यदि वेबसाईट पर संबंधित लाईन की शिफ्टिंग की जानकारी नहीं हो तो एक जागरूक नागरिक की हैसियत से संबंधित अधीक्षण अभियंता को सूचित करें, ताकि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही तत्काल की जा सके।
मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री बी. एस. रत्नू ने भी एक परिपत्रा जारी कर समस्त अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए है कि वे नियम के विरूद्ध कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी से सख्ती से निपटें तथा यदि इस प्रकार के किसी प्रकरण की सूचना हो तो तुरन्त आवश्यक कार्यवाही करें।
—000—
97 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी
अजमेर, 17 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत मंगलवार को विभिन्न वृत्तांे के 128 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जाकर कुल 97 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर कुल 20 लाख 13 हजार 260 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 17 मार्च को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर 4 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 93 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 25 स्थानों पर जांच कर 20 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए एक लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 16 स्थानों पर जांच कर 8 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 82 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया जबकि झुंझुनूं वृत्त में 12 स्थानों पर जांच कर 11 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 2 लाख 42 हजार 260 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
उन्होंने बताया कि सीकर वृत्त में 25 स्थानों पर जांच कर 17 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 10 लाख 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया वही प्रतापगढ़ वृत्त में 10 स्थानों पर जांच कर 7 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ कर 60 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। राजसमंद वृत्त में 26 स्थानों पर जांच कर 25 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ते हुए 2 लाख 76 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकडतें हुए 60 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी दिन विभिन्न वृत्तों में कुल 88 मोबाइल टावरों की भी जांच की गई।
—000—
उदयपुर वृत: ग्रामीण विद्युत चैपालों में हो रहा है समस्याओं का समाधान
अजमेर, 17 मार्च। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार उदयपुर वृत में आयोजित हो रही ग्रामीण विद्युत चैपालों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। इन चैपालों में चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक 2 हजार 306 समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीणों को राहत मिली हैं।
उदयपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत में चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी माह तक कुल 970 ग्रामीण विद्युत चैपालों का आयोजन किया गया है जिससे प्राप्त कुल 2 हजार 306 शिकायतों का शत-प्रतिशत निपटारा कर दिया गया है। उन्हांेने बताया कि चैपालों के दौरान फरवरी माह तक ढ़ीले तारों से संबंधित 177 शिकायतंे, बिलों में सुधार संबंधी 722 शिकायतें, मीटर संबंधी एक हजार शिकायतें, विद्युत वितरण संबंधी 145 शिकायतंे तथा 262 अन्य शिकायतें प्राप्त हुई थी।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उदयपुर वृत्त के नगर खण्ड प्रथम में 161 चैपालों में 231 शिकायतों का निपटारा किया गया जबकि नगर खण्ड़ द्वितीय में 166 चैपालों में 489, जिला खण्ड प्रथम में 126 चैपालों में 368, पवस भीण्डर में 132 चैपालों में 499, जिला खण्ड द्वितीय में 173 चैपालों में 214 तथा सलूम्बर (प.व.स.) में 212 चैपालों में 505 शिकायतों का समाधान किया गया है।