राज्य के 5254 परीक्षा केन्द्रों पर निर्विध्न रूप से प्रारम्भ

bser 450अजमेर। राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की वर्ष-2015 की सैकण्डरी और प्रवेषिका की परीक्षाएं गुरूवार से राज्य के 5254 परीक्षा केन्द्रों पर निर्विध्न रूप से प्रारम्भ हो गई। प्रथम दिन अंग्रेजी का प्रष्न-पत्र था। राज्य के किसी भी परीक्षा केन्द्र से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी.एल.चौधरी ने अजमेर जिले के परीक्षा केन्द्रों का सघन द्वौरा किया। उन्होंने अजमेर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोयला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सरवाड़, और केकडी के पटेल आदर्ष विद्या निकेतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के बाहर का माहौल, परीक्षा केन्द्रों की चारदीवारी की सुरक्षा व्यवस्था, प्रष्न-पत्रों के लिफाफों की स्थिति और अवितरित प्रष्न-पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों से परीक्षार्थिंयों के पास किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक उपकरण न होने के बारे में भी जानकारी ली और निर्देषित किया कि परीक्षार्थिंयों, वीक्षकों, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों और परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित किसी भी कार्मिक के पास मोबाईल साहित किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ना हो।
बोर्ड अध्यक्ष ने विषेष उड़नदस्ते के संयोजकों को निर्देषित किया कि वे जिले के भीतरी भागों में स्थित परीक्षा केन्द्रों विषेष रूप से निरीक्षण कर प्रष्न-पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के प्रयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित करें।
-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेषक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!