हिन्दुओ की पावन तीर्थस्थली में लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ पर हमला-पुष्कर में कुमावत समाज के तुगलिकी फरमान के कवरेज करने गए पत्रकारो पर कातिलाना हमला बोलने के बावजूद भी प्रशासन और पुलिस का हाथ पे हाथ धरे बेठे रहने के कारण धार्मिक नगरी में माहोल तनावपूर्ण हो गया जंहा लोग आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे तो वहीँ पुलिस आरोपियों को बचाने में लग रखी थी और उल्टा आरोपियों की गिरप्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरप्तार करने की धमकी देकर लाठियो के बल पर बार बार खदेड़ने का प्रयास करने के बिगड़े माहोल में आग में घी डालने का काम सबसे आश्चर्य की बात यह की इतना माहोल ख़राब होने के बावजूद विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मोके पर नही पहुंचे ।माहोल अभी भी तनावपूर्ण होने के कारण एडिसनल एस पी सतिश जांगिड़ सीओ भगवानसिंह एस डीएम संजय कुमार माथुर तहसीलदार गजराजसि ह सहित भारी पुलिस बल अभी भी कुमावत भवन के बाहर तैनात हे।
