तीन बच्चों की मां ने प्रेमी संग की खुदकुशी

प्रेमी जोडा पांच दिन से था फरार
ksg 2ksg 1ksg 3मदनगंज-किशनगढ। किशनगढ के निकट हाइवें रोड पर स्थित ग्राम नोहरिया के बालाजी के पास सोमवार की सुबह एक प्रेमी जोडे की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फेल गई। पुलिस ने मोके पर पहुच कर शवों को यज्ञ नारायण अस्पताल पहुचाया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सपुर्द कर दिया। मामले को पुलिस खुदकुशी मानकर आगें की जांच में जुटी है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी जोडा युवक कर्मवीर पुत्र शिवशंकर व मतृका युवती उषा पत्नि धर्मवीर 19 मार्च से अपने गांव हरियाणा स्थित रोहाडी से फरार हो गये थे जिनकी तलाश में उनके परिजन जुटे थे तभी रविवार सांय मृतक युवक कर्मवीर ने अपने ममेरे भाई को अपने साथ ही युवती के होने और राजस्थान स्थित पाटन व बांदरसिदरी के बीच बालाजी मन्दिर के पास रूके होने की जानकारी दी साथ ही उसने खुदकुशी करने की बात भी परिजनों को बताई। परिजनों ने पुन: उससे सम्पर्क करने का प्रयास किया परन्तु सम्पर्क नहीं होने पर वे मृतक द्वारा बताये गयें पते पर उन्हें तलाश करने निकल गयें। सोमवार सुबह युवक के परिजनों ने बांदरसिंदरी थाना पहुंच कर एसएचओ अजीतसिंह को उक्त घटनाक्रम की जानकारी दी जिस आधार पर पुलिस ने युवक युवती को ढुढने का प्रयास शुरू कर दिये और आखिरकार युवक युवती का शव नोहरिया बालाजी के पास स्थित एक पुलिया के नीचे पडें मिल गयें। शव के पास ही शराब की खाली बोतले व सेल्फॉस की खाली शिशी भी पडी मिली।

तीन बच्चों की मां है मृतका
बताया जाता है कि प्रेमिका मृतका उषा की शादी हरियाणा स्थित रोहाडी गांव में ही हुई थी और उसके तीन छोटे छोटे बच्चें भी थे। परन्तु 19 मार्च को वह स्थानीय अविवाहित युवक कर्मवीर के साथ फरार हो गई और आखिरकार खुदकुशी कर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। युवक कर्मवीर युवती के गांव में ही रहकर ट्रक पर ड्राइवरी का काम किया करता था।
नशा करके की ईहलीला समाप्त- जानकारी के अनुसार जोडें ने अपने परिजनों को सूचित करने के बाद जमकर नशा किया और उसके बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि युवक के शरीर पर जगह जगह काटों के निशान मिले है जिससे लगता है कि अत्यधीक नशा होने के कारण बबूल के काटों पर गिर जाने से युवक को ये चोटें आयी है।

पुलिस कर रही है जांच
परिजनों के आधार पर खुदकुशी का मामला मानकर चल रही पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!