अजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पार्षद दल की बैठक आज शाम 5 बजे स्थानीय होटल दाता इन मे आहूत की गयी। बैठक मे सदस्यता अभियान पर बोलने हुए शहर जिलाध्यक्ष श्री अरविंद यादव ने कहा की अजमेर के कार्यकर्ता मे क्षमता है की यदि वह सोच ले तो किसी भी लक्ष को प्राप्त कर सकता है, वहां उपस्थित सभी जिला पदाधिकारियों एवं वार्ड प्रभारियों को सदस्यता अभियान को तेज गति से चलाने का आव्हान किया, जिस पर वहां उपस्थित मण्डल के प्रभारियों ने आगामी 10 दिनों मे लक्ष प्राप्ति करने का प्रयास करने का आष्वासन दिया। बूथ स्तर पर चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई तथा मण्डल संयोजकों को प्रत्येक बूथ प्रभारी को आने वाले एक सप्ताह में अपने बूथ क्षैत्र में सदस्यता अभियान को गति से चलाने के निर्देष देने को कहा गया।
पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने इस अवसर पर कहा कि अजमेर को कांग्रेस मुक्त बनाना है तथा नरेन्द्र भाई मोदी का सपना भाजपा विष्व की सबसे बड़ी पार्टी बने का आव्हान करते हुये वार्डो में सदस्यता अभियान का कार्य देख रहे जिला प्रभारियों को बूथ टोली के साथ घर-घर पहुच कर सभी लोगों को भाजपा से जोड़ने का निवेदन किया। कार्यक्रम का संचालन शहर जिला महामंत्री जयकिषन पारवानी ने किया ।
बैठक में पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेडा, शहर जिला उपाध्यक्ष घीसू गढ़वाल, तिलकसिंह रावत, सुलोचना शुक्ला, शहर जिला मंत्री राजेश घाटे, नरपतसिंह, दीपेन्द्र ललवानी, अमृत नाहरिया, जिला प्रचार मंत्री शरद गोयल, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार ललवानी, योगेश शर्मा, राजेंद्र राठोड़, सोहन शर्मा, रमेश मारू, दिनेश चैहान सहित युवा मोर्चा के देवेन्द्रसिंह शेखावत, अनुसूचित मोर्चा के गोपाल चैहान तुलसी सोनी, भागीरथ जोशी, यशोदानंदन चैहान, वासुदेव कुंदनानी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।
शरद गोयल
प्रचार मंत्री, भाजपा शहर जिला
9414002132
