मतदाता फोटो पहचान पत्रा आधार नम्बर से जुडेंगे

बीएलओ को दिया मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण संबंधी प्रशिक्षण
beawar samacharब्यावर, 23 मार्च। राष्ट्रीय अभियान (एनईआरपीएपी) के तहत ब्यावर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा (103) की मतदाता सूची में मतदाता के नाम के आगे आधार नम्बर अंकन कराने एवं मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण संबंधी कार्यक्रम आगामी 31 जुलाई तक निरन्तर चलेगा। इस संबंध में चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर को प्रदत्त निर्देशों के अनुसरण में सोमवार को ब्यावर ें विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत अभियान की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करने की दृष्टि से समस्त बीएलओ की आवश्यक बैठक आहूत करके उन्हें वांछित सामग्री प्र्रदान करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किये गए।
एसडीएम भगवती प्रसाद के अनुसार इस प्रशिक्षणात्मक बैठक दौरान क्षेत्रान्तर्गत तैनात होरखे समस्त बीएलओ को हिदायत प्रदान की गई कि वे इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में किसी प्रकार की ढ़िलाई नहीं बरतेंगे। वह 23 मार्च से 20 अप्रैल के मध्य घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे। मतदाता सूची के सत्यापन दौरान प्रपत्रा परिशिष्ट -ए में चाहीगई सूचनाएं एकत्रित करने के साथही मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य भी करेंगे। एसडीएम द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुरूप संबंधित बीएलओ विभिन्न सूचनाएं देना सुनिश्चित करेंगे।

प्रत्येक शुक्रवार को बीएलओ निर्धारित प्रपत्रा में सूचनाएं एसडीएम कार्यालय में देंगे
बीएलओ द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में जो सूचनाएं प्रत्येक शुक्रवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय ब्यावर में प्रस्तुत की जाएगी , उनमें मतदाताओं से संकलित किये गए परिशिष्ट: ए जमा कराने होंगे। साथही प्रपत्रा एनईआरपीएपी-ब्लॉक-1ः प्रपत्रा-7 एवं स्वविवेक के आधार नाम-विलोपन संबंधी सूचना, प्रपत्रा एनईआरपीएपी-ब्लॉक-2: प्रपत्रा-8 एवं स्वविवेक के आधार पर नाम संशोधन संबंधी सूचना, संकलित फार्म संख्या 6, 7, 8, 8-ए भी बीएलओ द्वारा मय टिप्पणी सहित प्रत्येक शुक्रवार को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम ) कार्यालय को प्रस्तुत करने होंगे।
यह होंगी विशेष शिविरों के आयोजन संबंधी तिथियां
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद के अनुसार राष्ट्रीय अभियान (एनईआरपीएपी) को दृष्टिगत रखते हुए रविवार 12 अप्रेैल, रविवार 10 मई एवं रविवार 14 जून एवं रविवार 12 जुलाई को विशेष शिविर आयोजन की तिथियां निर्धारित की हुई हैं। इन निर्धारित तिथियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक विशेष शिविर लगंेगे। इन विशेष शिविरों को सफल बनाने हेतु संबंधित बीएलओ पूरी तरह मुस्तैदी के साथ अपने दायित्व को अंज़ाम देंगे।

error: Content is protected !!