अजमेर 25 मार्च। गांव राजगढ़ स्थित श्री मसाणिया भैरव धाम पर चैत्र नवरात्रा में विषाल लक्खी छठ मेला महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। धाम के मुख्य उपासक गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज ने बाबा भैरव, माँ काली, मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की। इसके बाद भैरव मदिर में गुरूदेव ने मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह चौधरी पुलिस अधीक्षक अजमेर के साथ झंडारोहण कर मेले का शुभारम्भ किया। समारोह की अध्यक्षता वंदना नोगिया जिला प्रमुख अजमेर ने की। इस अवसर पर धाम की ओर से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। लक्खी मेले आए देषभर से आए हुए श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए गुरूदेवश्री चम्पालाल जी ने सभी श्रद्धालुओं को सभी प्रकार के नषे से दूर रहने का आह्वान किया औैर बताया कि नषा ही नाष का कारण है एवं नषा ही विनाष की जड़ है। उन्होंने श्रद्धालुओं को कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का संदेष दिया। उन्होंने श्रद्धालुओं को स्वैच्छा से रक्तदान करने व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। गुरूदेव ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं को बाल विवाह रोकने एवं गोरक्षा व गोसेवा का संदेष दिया। भैरव भक्त मण्डल ब्यावर की ओर से मुख्य उपासक गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज का भी स्वागत किया गया। धाम के प्रवक्ता अविनाष सेन ने बताया कि मेले में सीकर, झुंझनु, जयपुर, किषनगढ़, बिजयनगर, पंजाब, हरियाणा, नागौर, पाली, जोधपुर आदि स्थानों से भक्तगण बाबा के लिए झण्डे लेकर आए। भक्तगण मेले में डीजे की धुन व ढोल के धमाकों के साथ नाचते गाते सदर बाजार राजगढ से होते हुए जुलुस के रूप में चक्की वाले बाबा के स्थान पर पहुँचे। वहाँ से नाचते गाते भैरव मंदिर मनोकामनापूर्ण स्तम्भ पर पहुँचे। तत्पष्चात मुख्य उपासक गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज भाव रूप में चौकी पर विराजमान हुए और आए हुए अतिथियों के सान्धिय में बाबा भैरवनाथ व माँ कालिका के श्रीचरणों में झण्डे चढ़ाए गए। भावरूप में महाराज ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं को नषे से हो रही बिमारियों व अवगुण के बारे में संदेष दिया और कहा कि नषा नाष का कारण है, नषे का त्याग करें। सभी अतिथियों ने भावरूप में विराजमान भैरव बाबा से आषीर्वाद प्राप्त किया। मेले के अवसर पर देष भर से एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा कर सुख शांति व समृद्धि की कामना कर विषेष चमत्कारी चिमटी प्राप्त की।
भैरव बाबा का विषाल भण्डारा
श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर चैत्र नवरात्रा के विषाल लक्खी छठ मेले में आए हुए लाखों श्रद्धालुओं के लिए भैरव धाम की ओर से विषाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारा प्रातः 7.00 से शुरू होकर मेले के समापन होने तक देर रात्रि तक चला।
अद्भुत सजा भैरव धाम
चैत्र नवरात्रा मेला महोत्सव के दौरान माता कालिका व भैरव बाबा के दरबार को विषेष फूलो से सजाया गया है। जिसमे विचित्र व विभिन्न तरह के फूल राज्स्थान के बाहर से मंवाये गये है।
चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर चैत्र नवरात्रा के विषाल लक्खी छठ मेले में पुलिस अधीक्षक महोदय अजमेर ने आए हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए। छठ मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस बार सेक्टरवाइज पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।
मेला मजिस्ट्रेट तहसीलदार नसीराबाद ने सम्भाली मेले की कमान
राजगढ़ धाम पर आयोजित होने वाले विषाल लख्खी छठ मेले मे श्रद्वालुओ की बढ़ती हुई भीड को देखते हुए मेले मे कानून व षान्ती व्यवस्था को बनाये रखने के लिये उपखण्ड़ अधिकारी ने तहसीलदार नसीराबाद को मेला मजीस्ट्रेट नियुक्त किया जिन्होंने मेले के दिन दिनभर धाम पर रहकर आए हुए सभी श्रद्धालुओं की मेले मे सुरक्षा, कानून व षान्ती व्यवस्था को माकूल अंजाम दिया।
भजनों की दी प्रस्तुति
श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर चैत्र नवरात्रा के विषाल लक्खी छठ मेले के दौरान मिश्रीलाल दुबे बी.एड. कॉलेज केकडी के वि़द्यार्थियों ने धाम पर पहुँचकर मधुर-मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर बाबा भैरवनाथ को मनाया व श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर नाचने के लिए मजबूर कर दिया।
चिकित्सा विभाग भी रहा मुस्तैद
श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर चैत्र नवरात्रा के विषाल लक्खी छठ मेले में चिकित्सा विभाग की और से अस्थाई ड़िस्पेन्सरी मय चिकित्सा स्टॉफ तथा आवष्यक दवाओं की उचित व्यवस्था की गई। देष में चल रहे स्वाइन फ्लू को मद्देनजर रखते हुए धाम पर आए हुए श्रद्धालुओं के लिए एम्बुलैंस सहित अतिरिक्त चिकित्सा व्यवस्था की गई।
ये थे अतिथि
श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर चैत्र नवरात्रा के विषाल लक्खी छठ मेले के दौरान महेन्द्र सिंह चौधरी पुलिस अधीक्षक अजमेर,वन्दना नोगिया जिला प्रमुख अजमेर,लीला देवी जाट जिला प्रमुख चित्तौड़गढ,ब्रम्हदेव कुमावत पूर्व ससंदीय सचिव,षक्ति सिंह रावत सरपंच संघ अध्यक्ष पीसांगन,दिलीप पचार प्रधान पीसांगन,रामदेव सिंह रावत सरपंच राजगढ़,महेष विजय महापौर नगर निगम कोटा, कमल बाकोलिया महापौर नगर निगम अजमेर, महेन्द्र सिंह रलावता कांग्रेस षहर जिला अध्यक्ष कांग्रेस अजमेर व बद्रीलाल जाट डेयरी अध्यक्ष चित्तौड एवं प्रतापगढ़ श्रवण कुमार विधायक सूरजगढ, सुरेष कुमार मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, डॉ. हरिप्रसाद सोमाणी, वृत्ताधिकारी नसीराबाद, अषोक मीणा सी.आई. नसीराबाद शहर, किषनलाल बैरवा प्रधान पंचायत समिति सरवाड़, भागचन्द चौधरी, उपप्रधान पंचायत समिति सरवाड, डॉ. सुभाष माहेष्वरी, ज्ञान सिंह रावत अध्यक्ष रावत उपमहासभा राजगढ़, जवाहर सिंह रावत, खिया सिंह रावत, ज्ञान सिंह रावत अध्यक्ष बाणमाता नवयुवक मण्डल चैनपुरा राजगढ़, प्रधान सिंह रावत अध्यक्ष चामुण्डा नवयुवक मण्डल ग्राम पंचायत राजगढ़, चैनपुरा आदि ने धाम पर पहुँचकर बाबा भैरवनाथ एवं गुरूदेव श्री चम्पालाल जी महाराज से आषीर्वाद प्राप्त किया।
अष्वनी सैन
भैरव धाम, राजगढ़
9829223268