अजमेर। रेलवे स्टेशन पर इन दिनो आवारा पशुओं का विचरण हो रहा है। स्टेशन के प्लेटफार्म पर विचरण करते ये आवारा पशु रेलवे प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी का नमूना है। इन आवारा पशुओं को रोकने के लिये रेल प्रशासन की और से कोई प्रयास नही किया जा रहा है। आवारा पशुओं से सबसे ज्यादा परेशानी और खतरा यात्रियों को ही है। रेलवे प्रशासन कि अनदेखी और लापरवाही के चलते रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कि गई सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवालिया निशान लग रहा है।
कुछ ऐसा ही शुक्रवार को अजमेर के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। स्टेशन के प्लेटफार्म नंम्बर 4 पर लावारिस गाय को विचरण करते हुए देखा गया और आवारा कुत्ते भी देखे गये है। इन आवारा जानवरों को प्लेटफार्म से हटाने की कार्यवाही रेलवे प्रशासन को तुरन्त प्रभाव से करनी चाहिए ताकी यात्रियों को आवारा जानवरों से किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
विजय कुमार हंसराजानी
