किन्नर समाज ने चढ़ाया तेजाजी को चांदी का छत्र

व्यापारियों एवं संगठनों ने किया जुलूस का स्वागत
0102

जुलूस में नाचते गाते एवं छत्र चढ़ाते हुए।  फोटो- सुमन प्रजापति
जुलूस में नाचते गाते एवं छत्र चढ़ाते हुए। फोटो- सुमन प्रजापति

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के मुक्ता मिश्री भवन में में राष्ट्रिय किन्नर महासम्मेलन को लेकर नियमित कार्यक्रमों का दौर जारी हैं। राजस्थान सहित अन्य राज्यों एवं विदेशो से भी किन्नर सम्मेलन में भाग लेने आये हुए है। शहर में किन्नर गद्दीनवीस किरणबाई के संयोजन में एक माह तक चलने वाले महासम्मेलन में सामाजिक जाग्रति के सन्देश के साथ धार्मिक कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। रविवार को प्रात: 10 बजे मुक्ता मिश्री भवन से विशाल जुलुस निकला। किन्नर पंच, सिर पर चांदी का छत्र लिए जुलुस विनोद नगर, मेवाड़ी गेट, तेलियान चोपड़, मलियन चोपड़ , राठीजी की हवेली से पिपलिया बाजार, भारत माता सर्कल होता हुआ तेज चौक वीर तेजाजी के थान पर पंहुचा। जुलुस में सजे धजे किन्नर नाचते गाते हुए वीर तेजाजी थान पहुंचे। रस्ते में कई संगठनो एवं व्यापारियों ने स्वागत किया। जहा पर पूजा पाठ के साथ करीब ढाई किलो का वजनी चांदी का छत्र वीर तेजाजी की प्रतिमा पर धारण किया गया।

error: Content is protected !!