![अलमारी से हुई चोरी व टूटा ताला दिखाते मकान मालिक। फोटो- सुमन प्रजापति](http://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/03/05.jpg)
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। ब्यावर, शहर के चांग चित्तार रोड पर राठीजी की बगीची के पास रैदास नगर में अज्ञात चोर बंद घर का ताला तोड़ कर अंदर अलमारी एवं बक्से को तोड़ अंदर रखे सोने, चांदी के जेवर व् नगद राशि चुरा कर ले गए। माकन मालिक चिरंजीवी तुनगरिया ने बताया की हम सपरिवार तीन दिन पूर्व रामदेवरा स्थित रामदेवजी महाराज के मंदिर दर्शन करने गए थे। रविवार को दोपहर 3 बजे घर आये तो देखा की घर के मुख्य द्वार का ताला खुला पड़ा हुआ था। घरमे अंदर जाकर देखा तो अलमारी और पेटी खुली थी। चोर अलमारी एवं पति में राखी 1 टोला की सोने की झुमरिया, 600 ग्राम चंडी के जेवरात एवं 5000 रूपये की नगद राशि चोर चुरा कर ले गए।
माकन मालिक ने पुलिस को चोरी की सुचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर अज्ञात चोरो की तलाश शुरू कर दी है।