![भाजपा में शामिल होने पर निर्दलीय पार्षद का अभिनंदन करते विधायक रावत व अन्य। फोटो- सुमन प्रजापति](http://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/03/08-300x213.jpg)
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। नगर परिषद मे नीर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे आए 4 पार्षदो ने भाजपा का दामन थाम लिया। विधायक शंकरसिंह रावत के कार्यालय मे शनिवार को भाजपा नेता जयकिशन बल्दुआ, तुलसी रंगवाला, सभापति बबीता चौंहान, उपसभापति सुनील मुंदडा सहित अन्य भाजपा नेताओ की मौजुदगी मे नीर्दलीय पार्षद मोहनलाल वार्ड 30, लीला प्रजापति, कैलास गहलोत एवं गोपाल प्रजापति का भाजपा मे शामिल होने पर विधायक रावत ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारो से वार्ता करते हुए विधायक रावत ने कहा कि 4 नीर्दलीय पार्षदो के पार्टी मे आ जाने सेे संगठन मजबुत हुआ है, एवं नगर परिषद बोर्ड मे भाजपा पुर्ण बहुमत मे आ गई है।