राजकीय महिला अभियान्त्रिाकी महाविद्यालय में तक्श का समापन

aa

राजकीय महिला अभियान्त्रिाकी महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते प्राचार्य डाॅ. अजय सिंह जेठू एवं दौड प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राएं
राजकीय महिला अभियान्त्रिाकी महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते प्राचार्य डाॅ. अजय सिंह जेठू एवं दौड प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राएं

अजमेर,01 अप्रेल। राजकीय महिला अभियान्त्रिाकी महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता ’’तक्श 2015‘‘ का आज समापन हुआ।

प्राचार्य डाॅ. अजय सिंह जेठू ने इस अवसर कहा कि जीवन में खेलकूद गतिविधियों को शमिल किया जाना चाहिए, इससे व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन खेल भावना के साथ किया। खेल विद्यार्थी को सहयोग व टीम भावना के विकास में सहायक है। इस अवसर पर उन्होंने विजेताओं को बधाई दी एवं पराजित टीम व खिलाडियों को और भी ज्यादा परिश्रम कर लक्ष्य की ओर बढने की बात कही।
तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता ’’तक्श 2015‘‘ के तहत 18 विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इससे पूर्व पहले दिन 100 मीटर व 200 मीटर दौड, थ्री लेग रेस, खो-खो, बास्केटबाॅल, वाॅलीबाॅल कबड्डी के मैच हुए। दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के सेमीफाइनल मैच खेले गए। वहीं आज अंतिम दिन शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारियों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई एवं फाइनल मैच आयोजित हुए। छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच हुई रस्साकशी प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्राएं विजेता रही। छात्राओं, शिक्षकों एवं उपस्थित दर्शकों ने खिलाडियों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के संचालन व व्यवस्था में काॅर्डिनेटर श्री अमरजीत पूनिया, श्री पवन कुमार इनानिया ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
error: Content is protected !!