शिक्षा राज्य मंत्री ने किया चौरसिया की नाट्यकृति का विमोचन

03अजमेर/ हनुमान जयंति के पावन पर्व पर शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज 03 अप्रेल, 2015 शुक्रवार शाम को रंगकर्मी एवं साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया की नयी नाट्यकृति ‘असली सुगंघ‘ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बोलते हुए देवनानी ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में संस्कारों का नया सूर्याेदय हो रहा है। बच्चों को भारतीय संस्कृति की जानकारी देते हुए योग के माध्यम से उनके स्वास्थ्य और विविध महापुरूषों की प्रेरक जीवनियों के माध्यम से संस्कार एवं नैतिक शिक्षा देते हुए विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास की दिशा में हम काम कर रहे हैं। ऐसे में चौरसिया द्वारा रचित बच्चों के लिए प्रेरणादायी दस नाटकों का यह नया संग्रह निश्चित रूप से उपयोगी सिद्ध होगा। इस अवसर पर अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि यह उमेश चौरसिया की पंद्रहवीं नाट्य कृति है। अब तक इनकी हिन्दी व राजस्थानी की 21 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं, जिनमें अधिकांश बच्चों के लिए ही हैं। इस संकलन में असली सुगंध, सत्य का अपहरण, आदमी, क्रांतिवीर प्रतापसिंह बारहठ, अच्छा इंसान कौन जैसे दस बालोपयोगी नाटक हैं।
उमेश कुमार चौरसिया
संपर्क-9829482601

रंगकर्मी एवं साहित्यकार उमेष कुमार चौरसिया की पंद्रहवीं नाट्यकृति

पुस्तक का परिचय
असली सुगंध
– इस नाट्य संग्रह में बच्चों के लिए उपयोगी व रूचिकर दस नाटकों को प्रस्तुत किया गया है। असली सुगंध नाटक में जीवन को सुखमय बनाने में पर्यावरण के योगदान तथा पेड़ की सुनो नाटक पेड़-पौधोें को पात्र बनाकर परस्पर सहयोग से रहने के आनन्द को दर्शाता है। नाटक बापू कहिन महात्मा गाँंधी के प्रेरक जीवन प्रसंगों के द्वारा नैतिक मूल्यों की तथा गाँधी की सीख मूर्ति के रोचक संवादों के द्वारा जीवन में सत्य और अहिंसा अपनाने की सीख देते हैं। फँस गए लालच में और अच्छा इंसान कौन अच्छा व्यक्ति बनने की प्रेरणा देते हैं। सत्य का अपहरण सत्य की रक्षा की चुनौति को मनोरंजक रूप में प्रत्यक्ष करता है, वहीं हास्य से भरपूर नाटक आदमी जानवर पात्र आदमी की असलीयत को बयां करता है। क्रांतिवीर प्रतापसिंह बारहठ युवा क्रांतिकारी की शौर्य गाथा है तथा नुक्कड़ शैली का नाटक मेरा भारत अपने देश की विशेषताओं को बताता है।सभी नाटक बच्चों के लिए पढ़ने में भी रूचिकर हैं तथा न्यूनतम साधनों के साथ सफलतापूर्वक खेले जा सकेंगे।
प्रकाशक-साहित्यसागर/वर्ष 2014/हिन्दी।

error: Content is protected !!