मंदिरो की नगरी पुष्कर में दोपहर 3.45 से चंद्रग्रहण शुरू होते ही कस्बे की दुकांने बंद होना शुरू हो गई जो शाम तक पूरा बाजार बंद होने से कर्फ़्यू सा माहोल देखने को मिला वही सुबह से सभी मंदिरो के कपाट बंद रहे शाम को 7.15 पर ग्रहण के शुध्दिकरण के बाद मंदिरो में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।ग्रहण और पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रदालुओ की कस्बे में भारी भीड़ उमड़ा शुरू हो गई हे ।
