
संस्था की सदस्या श्रीमती प्रीती तोषनीवाल ने बताया की हास्यम के इस कार्यक्रम में देश के ख्यातनाम् कवि जिनमें ग्वालियर से श्री प्रदीप चौबे, लखनऊ से सूर्य कुमार पाण्डे, अजमेर से रासबिहारी गौड, जयपुर से सम्पत सरल व उदयपुर से राव अजातशत्रु भाग लेंगे।
संस्था सदस्य संजय जैन के अनुसार नियत अवधि के उक्त कार्यक्रम में प्रवेश आमंत्रण पत्र पर ही होगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संस्था के सदस्य सर्व श्री सीताराम गोयल, रमेश ब्रह्मवर, हेमन्त शारदा, सोमरत्न आर्य, डॉ. सुभाष महेश्वरी, अतुल महेश्वरी, शंकर फतेहपुरिया, सतबीर सिंह सिद्धू, राजेन्द्र रांका, जगदीश गर्ग, नवीन सोगानी, कंवल प्रकाश, संजय अरोडा, निरंजन महावर, विनोद शर्मा, सुनील मूंदड़ा, श्रीमती रेखा गोयल, डॉ. रजनी भार्गव एवं आदि सदस्यों की बैठक ली।
रमेश ब्रह्मवर
मो. 9829071532