महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये सरकार दे रही है प्रशिक्षण – महावीर सिंह

महिला एवं बाल विकास सम्बन्धित योजनाओं की दी जानकारी
aa2अजमेर 07 अप्रेल। सहकार भारती के तत्वावधान में महिला एवं बाल विकास विभाग से सम्बन्धित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये चर्चा का आयोजन रेम्बल रोड़ स्थित शिव मंदिर हॉल में किया गया। सहकार भारती के संगठन प्रमुख श्री सम्मान सिंह जी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकारी अधिकारी श्री महावीर सिंह ने विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु आदर्श स्वयं सहायता समूह तथा सरकार द्वारा प्रशिक्षण देकर महिलाओं को रोजगार दिलाने हेतु सरकार की योजनाओं को विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को प्रशिक्षण देने हेतु करीब 180 क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रही है। आप सभी समूह बनाकर इसमें सरकार का सहयोग कर सकते है।
श्रीमती कृष्णा शर्मा, प्रचेता मसूदा, श्रीमती राजश्री आचार्य, प्रचेता पीसांगन ने भी समूह कैसे बनायें, समूह की कार्य प्रणाली व समूह के क्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मंच संचालन आनन्द सिंह राजावत ने किया एवं धन्यवाद श्री अमृत अग्रवाल ने किया।
प्रशिक्षण योजनाओं के प्रथम चरण में शहर की 11 बस्तीयों को चिन्हीत किया गया उनमें पलटन बाजार, लोहाखान, पीली खान, गणेश गढ़, कच्ची बस्ती, दाता नगर, जटीया हिल, हिम्मत नगर, रामदेव कच्ची बस्ती, ईदगाह, राजेन्द्रपुरा कच्ची बस्ती व अन्दरकोट क्षेत्र की प्रमुख सक्रिय एवं प्रशिक्षित महिलाओं ने भाग लिया। व योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। जिनमें श्याम बिहारी शर्मा, सरदार रतन सिंह, श्रीमती सलोचना शुक्ला, भगवान सिंह, बलजीत सिंह, श्रीमती रवीना तेजा, कंवल प्रकाश, विक्रम सिंह राठौड़, शंकर लाल, प्रीति राठौड़, विनिता जेमन, निर्मल जैन, द्रौपती राजावत, ममता सैनी, देवीलाल, उमराव सिंह, राम अवतार, दुर्गा देवी शर्मा, निर्मला छापरवाल, बीना परिहार, इब्राहीम फकर, करम चन्द तम्बोली, विमला तम्बोली, रिंकू गढ़वाल, रितुम्बरा सोनी, रतन सिंह, पूजा शर्मा, पिंकी शर्मा, सावित्री शर्मा, आदर्श राजावत, शोभा पंवार, मंजू परिहार, रेणुका परिहार, दयाल, नोरतमल गहलोत, शंकरलाल वैष्णव, त्रिप्ति श्रीवास्तव, इन्द्र सिंह पंवार, अंजना खण्डेलवाल, अर्चना खण्डेलवाल, आरती शर्मा, वन्दना त्रिपाठी, वन्दना सिंह, इशरत परवीन, रतन देवी शर्मा, सत्यनारायण, भारती राठौड़, लक्ष्मी देवी यादव, राधा, सुनीता, रामगोपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।
सम्मान सिंह
चितौड़ प्रान्त संगठन प्रमुख
मों. 9413948605
error: Content is protected !!