उर्स से पूर्व अपने कार्य पूरे करें सभी विभाग – यादव

जिला प्रशासन ने किया कायड़ एवं ट्रांसपोर्ट विश्राम स्थली तथा रामप्रसाद घाट का निरीक्षण
विभिन्न विकास कार्यों तथा पेचवर्क समय रहते पूर्ण करने के निर्देश

उर्स की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते अधिकारी।
उर्स की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते अधिकारी।

अजमेर, 7 अप्रेल। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 803वें उर्स से पूर्व जिला प्रशासन ने अजमेर शरीफ आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए तैयारियां कर ली हैं। जिला प्रशासन ने मंगलवार को पूरा दिन उर्स मेला क्षेत्र का सघन दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। विभिन्न विभागों को उनसे संबंधित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव के नेतृत्व में प्रशासन के दल ने उर्स मेले से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मंगलवार को श्री यादव के साथ अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री प्रवीण कुमार ने कायड़ एवं ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली का दौरा किया। दल ने रामप्रसाद घाट पर भी व्यवस्थाएं देखी।
श्री यादव के साथ प्रशासन के दल ने ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से जायरीन के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। प्राधिकरण के सचिव श्री कृष्णावतार त्रिवेदी एवं सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुड़ी ने बताया कि विश्राम स्थली पर जायरीन के लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर लीजाएगी। यहां पर एक बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है। जो जायरीन को धूप व बारिश में काम आएगा। यहां जायरीन को ठहराने, बसों के ठहराव एवं पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएगी।
इसके पश्चात प्रशासन के दल ने कायड़ विश्राम स्थली का दौरा किया। दरगाह कमेटी के श्री मोहम्मद सद्दीक ने उन्हें विश्राम स्थली पर किए गए इंतजामों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां डेढ़ हजार बसों को एक साथ ठहराने, जायरीन के नहाने-धोने, ठहरने एवं भोजन आदि करने की पर्याप्त व्यवस्था है। पानी एवं सफाई के लिए भी इंतजाम किए जा रहे है। प्रशासन ने दोनो विश्राम स्थलियों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
इसके पश्चात प्रशासन का दल रामप्रसाद घाट पहुंचा। यहां जायरीन के नहाने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने घाट पर लोहे की जंजीरे लगाने तथा खतरे वाले स्थानों पर लाल झंडियां लगाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए घाट पर गोताखोर तैनात किए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. आरूषी मलिक के निर्देश पर आज प्रशासन की विभिन्न टीमों ने अन्दरकोट, देहलीगेट, खादिम मौहल्ला, इमली मौहल्ला, नला बजार, लौंगिया, लाखन कोटड़ी, उतार घसेटी, शीशाखान, पीररोड़ एवं तारोढ़ आदि क्षेत्रों का दौरा कर बिजली, पानी, सड़क, नाली, सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपखण्ड अधिकारी श्री संजय माथुर ने क्षेत्र में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इन क्ष़ेत्रों में विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों को उर्स मेला शुरू होने से पूर्व पूरा करने के निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री यादव ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम मेले के दौरान सभी व्यवस्थाओं को चाकचौबंद रखने के लिए तैनात कर दी गई है। यह टीम पूरी तरह मुस्तेद रहकर कार्य करेगी।
श्री यादव के नेतृत्व में प्रशासन के दल ने शाम को त्रिपोलिया गेट से दरगाह एवं आस-पास के क्षेत्र में पैदलदौरा किया। प्रशासन ने घरेलू गैस का उपयोग करने वाले व्यापारियों, चाय वालों, थड़ी वालों एवं खाद्यवस्तु विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। नगर निगम को निर्देष दिए गए कि क्षेत्र में तुरन्त सड़क पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया जाए। इस अवसर पर प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री कानाराम सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!