फोटो जर्नलिस्ट सारस्वत संभाग स्तर पर सम्मानित

MG_7579ब्यावर। राजस्थान दिवस के मौके पर अजमेर के सूचना केंद्र में आयोजित फोटो प्रदर्शनी में ब्यावर के फोटो जर्नलिस्ट अमित सारस्वत ने संभाग स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। बुधवार को अजमेर में संभागीय आयुक्त धर्मेंद्र भटनागर व अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त स्नेहलता पंवार ने सारस्वत को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ब्यावर दैनिक भास्कर में कार्यरत सारस्वत की अरावली पर्वतशृंखला के नैसर्गिक सौंदर्य को दर्शाती तस्वीर की सभी ने खूब सराहना की। अजमेर के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट दीपक शर्मा के संयोजन में आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी में 48 फोटोग्राफर्स की 300 से अधिक तस्वीरों का प्रदर्शन किया गया। प्रथम स्थान पर अजमेर के फोटोग्राफर कुलदीप सोनी रहे। सारस्वत संभाग स्तर पर सम्मानित होने वाले ब्यावर शहर के पहले फोटोग्राफर हैं। उनकी इस उपलब्धि पर ब्यावर मीडिया ग्रुप व शहरवासियों ने हर्ष जताया है।

error: Content is protected !!